लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को गोरखपुर पहुंचे. उन्होंने गोरक्षनाथ मंदिर में दिए गए अपने बयान में कांग्रेस और राहुल गांधी को निशाने पर लिया.
उन्होंने कहा कि आजादी के 70 साल बीत जाने के बाद भी जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया था. इस देश में सर्वाधिक समय तक कांग्रेस और राहुल गांधी के परिवार ने राज किया है. इन 70 वर्षों में अगर उन्होंने गरीबों को सरकारी योजनाओं के बारे में सही जानकारी दी होती, तो एक बड़ी आबादी अपने अधिकारों से वंचित नहीं होती. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और खासकर राहुल गांधी को इसका जवाब देना होगा. उन्होंने कहा कि कौन चोर है ये सभी लोग जानते हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर बोला हमला बोलते हुए कहा कि हर व्यक्ति जानता है चोर कौन है. जिन्होंने देश की योजनाओं पर डकैती डाली है. देश के अंदर देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया है. जिन्होंने, जातीय आधार पर देश को बांटा है. क्षेत्र के आधार पर देश को बांटा है. जिन्होंने आतंकवाद, सम्प्रदायवाद और अलगाववाद के सामने हथियार डाले हैं. हर व्यक्ति जानता है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में आज भारत सम्मानजनक तरीके से आगे बढ़ रहा है. स्वाभाविक रूप से राहुल गांधी वास्तव में बेचारा हैं.
राहुल गांधी को वास्तविकता की जानकारी नहीं है. तथ्यों की जानकारी नहीं है. जो लिख कर दे दिया जाता है, उनकी मजबूरी है वही बोलते हैं. भारत की 125 करोड़ आबादी पीएम मोदी के नेतृत्व में काम करने पर गौरवान्वित महसूस करती हैं.