दिल्ली. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मंदिर जाने पर एक बार फिर निशाना साधा है. योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाया है कि राहुल एक बार मंदिर में घुटनों पर बैठ गए थे जिसके बाद पुजारी ने उन्हें टोक दिया.
मध्य प्रदेश के धार में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, ‘ गुजरात में राहुल गांधी ने बहुत मंदिरों के दर्शन करे लेकिन जब मंदिर में दर्शन के वक्त वह घुटनों पर बैठे तो पुजारी को बोलना पड़ा कि ये मंदिर है मस्जिद नहीं है.
उन्होंने वाराणसी का जिक्र करते हुए कहा था कि राहुल मंदिर में ऐसे बैठे जैसे नमाज पढ़ने बैठे हों. योगी ने कहा था कि राहुल गांधी गुजरात में जगह-जगह मंदिरों में भटक रहे हैं. मैं खुश हूं कि इसी बहाने इनकी बुद्धि शुद्ध हो रही है. राहुल से पूछा जाना चाहिए जिस सरकार में उनकी माता जी सुपर पीएम थीं. उसी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में शपथ पत्र दिया था कि राम और कृष्ण काल्पनिक हैं. जब ये काल्पनिक हैं तो राहुल मंदिरों में क्या कर रहे हैं.