उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की कैबिनेट बैठक (Yogi Cabinet Meeting) आज सुबह 11 बजे लोकभवन में आयोजित की जाएगी. इस बैठक में राज्य से जुड़े कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दिए जाने की संभावना है. बैठक में विभिन्न विभागों की नीतिगत योजनाओं और विकास परियोजनाओं पर चर्चा हो सकती है.
कानून व्यवस्था पर होगा फोकस
बताया जा रहा है कि कैबिनेट बैठक (Yogi Cabinet Meeting) में कानून व्यवस्था को लेकर भी लंबी चर्चा हो सकती है. साथ ही कांवड़ यात्रा को लेकर योगी सरकार बड़ा फैसला ले सकती है. इस बैठक में प्रदेश के सारे कैबिनेट मंत्री भाग लेंगे. साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के सही क्रियान्वयन पर भी मंथन होगा.
इसे भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में बढ़ेगी कनेक्टिविटी : योगी सरकार कराएगी 10 सेतुओं का निर्माण, औद्योगिक विकास को मिलेगी गति
इसके अलावा शहरी क्षेत्र में लोगों को अब मकान के साथ दुकान बनाने की भी सुविधा देने समेत कई विभागों के महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी. मकान के साथ दुकान बनाने की सुविधा देने के लिए भवन विकास उपविधि में संशोधन का प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे कैबिनेट से मंजूरी मिल सकती है. बेसमेंट में भी व्यावसायिक इस्तेमाल की सुविधा दी जाएगी. हालांकि कैबिनेट की बैठक के बाद ही इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा.
भवन विकास उपविधि में अतिरिक्त सुविधा का प्रावधान
प्रस्तावित भवन विकास उपविधि में 90 मीटर के भूखंड पर दुकान निर्माण की सुविधा देने और सड़क की चौड़ाई में न्यूनतम 9 से 10 मीटर तक की छूट देने, 12 मीटर चौड़ी सड़क पर व्यावसायिक इस्तेमाल की सुविधा देने और पार्किंग के लिए भी अतिरिक्त सुविधा देने का प्रावधान किया गया है. कैबिनेट में इसके अलावा जेपीएनआईसी (JPNIC) को चलाने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण को अधिकृत किया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें