लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को कैबिनेट की बैठक करेंगे. बैठक सुबह 9.30 बजे सीएम आवास पर रखी गई है. जिसमें अनुपूरक बजट समेत कई प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है. निवेश और विभिन्न योजनाओं से जुड़े प्रस्तावों पर भी विचार किया जा सकता है.

बता दें कि योगी सरकार इस वित्तीय वर्ष 2025–26 का पहला अनुपूरक बजट आज पेश करने जा रही है. बताया जा रहा है कि इस अनुपूरक बजट में बुनियादी ढांचे से जुड़े विभागों को प्राथमिकता दी जा सकती है. जिसमें लोक निर्माण विभाग, सिंचाई जल संसाधन विभाग, शहरी विकास, ऊर्जा, स्वास्थ्य और शिक्षा विभागों को अतिरिक्त बजट मिल सकता है.

इसे भी पढे़ं : UP WEATHER TODAY : कोहरे और शीतलहर की चपेट में उत्तर प्रदेश, आगामी दिनों में और बढ़ेगी ठंड, अलर्ट जारी

बता दें कि आज यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन है. जिसमें अनुपूरक बजट के पेश होने के साथ ही वंदे मातरम पर भी चर्चा की जाएगी. सत्र की शुरुआत 19 दिसंबर को हो चुकी है. जिसमें दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई थी.