प्रयागराज। महाकुंभ 2025 का भव्य शुभारंभ हो गया है। देश और दुनिया के कोने-कोने से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है। इसी बीच खबर आ रह है कि योगी कैबिनेट की बैठक प्रयागराज महाकुंभ में होगी। 22 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक होगी। इसके बाद पूरा मंत्रिमंडल कुंभ स्नान करेगा। कैबिनेट बैठक को लेकर शासन और मेला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। सुरक्षा व्यवस्था को पहले से और ज्यादा दुरूस्त किया जा रहा है।
पूरा मंत्रिमंडल कुंभ में करेगा स्नान
बताया जा रहा है कि 22 जनवरी को प्रयागराज में आयोजित होने वाली इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। इससे पहले साल 2019 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में प्रयागराज में कैबिनेट बैठक आयोजित हुई थी। कुंभ के दौरान हुई इस बैठक में प्रयागराज के लिए बड़ी परियोजना की सैद्धांतिक सहमति बनी थी। प्रयागराज से मेरठ तक के लिए गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना की सहमति पर मुहर लगी थी।
READ MORE : यूपी में कोहरे का कहर : प्रदेश के 51 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, 17 जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना
21 जनवरी को होने वाली थी बैठक
बता दें कि महाकुंभ क्षेत्र में 21 जनवरी को योगी कैबिनेट की बैठक होने वाली थी। जिसे भारी भीड़ और सुरक्षा कारणों की वजह से स्थगित कर दिया गया था। नई डेट को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थी लेकिन योगी कैबिनेट ने डेट फाइनल करके सारे अटकलों पर विराम लगा दिया है। बैठक के लिए विशेष तहर की तैयारियां की जा रही है। सीएम योगी के रुकने की भी विशेष तरह की व्यवस्था की जा रही है।
READ MORE : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 19 January: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
महाकुंभ में 7.30 करोड़ करोड़ लोगों ने किया स्नान
बता दें कि महाकुंभ में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 7.30 करोड़ करोड़ तक पहुंच गई है। महाकुंभ के पहले दिन एक करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई। मकर संक्राति के अवसर पर 3.50 करोड़ लोगों ने शाही स्नान किया। आज सुबह से ही 17.27 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में पवित्र स्नान कर लिया है। मौनी अमावस्या के दिन 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा सकते है। जिसको लेकर मेला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। इस धार्मिक आयोजन में 10 लाख से अधिक लोग कल्पवास भी कर रहे हैं, जो अपनी श्रद्धा और आस्था का प्रदर्शन कर रहे हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक