उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के पति और पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी ने अपनी ही पार्टी के सांसद देवेंद्र सिंह भोले और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को कड़ी फटकार लगाई. इस मामले में अखिलेश यादव ने डिप्टी सीएम की चुटकी ली है. उन्होंने एक्स पर लिखा है कि ‘DCM साहब पहले अपने लोगों पर दें ध्यान, उसके बाद दें दूसरों को ज्ञान. पहले दो DCM में केवल एक डपट खानेवाले ‘डपटी सीएम’ थे अब दो हो गये हैं.’

पूर्व सांसद वीडियो में डिप्टी सीएम को कह रहे हैं कि ‘नहीं हमारी सुरक्षा कर सकते हो, आपको तो डिप्टी सीएम इसलिए बनाया है ना कि आप ब्राह्मणों की रक्षा करोगे. ब्राह्मणों के खिलाफ मुकदमे फर्जी लिखे जाएं, उनको मां-बहन की गालियां दी जाए और हम लोग सब उनको वोट करते रहें. ऐसे तो नहीं चल पाएगा.’ अनिल ने डिप्टी सीएम से पूछा कि हम राजनीति छोड़ दें या फांसी पर लटक जाएं.

इसे भी पढ़ें : मंत्री जी 8 साल से आप की ही सरकार है… कोतवाली में धरने पर बैठी मंत्री प्रतिभा शुक्ला, कहा- ये समाजवादी नहीं योगी सरकार है, इंस्पेक्टर को हटाओ