लखनऊ.  प्रदेश सरकार ने अनुपूरक पुष्टाहार योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2.23-24 के तृतीय त्रैमास के लिये नेफैड को चना दाल की आपूर्ति किये जाने हेतु 1,91,62,63,712 (एक अरब इक्यानबे करोड़ बासठ लाख तिरसठ हजार सात सौ बारह मात्र) रूपये नेफैड को अग्रिम का भुगतान तथा चना दाल के पैकेट पर भारत दाल का लोगो स्थापित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की है.

उल्लेखनीय है कि प्रदेश की बाल विकास परियोजनाओं में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों पर अनुपूरक पुष्टाहार योजनान्तर्गत निर्धारित मानकों के अनुरूप लाभार्थियों को चना दाल के रूप में पुष्टाहार की आपूर्ति हेतु खुदरा हस्तक्षेप योजना भारत दाल क्रियान्वित है.