लखनऊ. योगी सरकार कृषि मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी में बड़ी बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है. अब योगी सरकार कृषि श्रमिकों को 252 प्रतिदिन या 6552 रुपये प्रतिमाह देगी. पशुपालन, मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन भी कृषिकर्म में शामिल होंगे. वहीं मजदूरी का भुगतान नकद किया जाएगा. जो कि कृषि उपज या डिजिटल माध्यमों से किया जा सकेगा. प्रति घंटे की मजदूरी कुल मजदूरी का 1/6 हिस्सा होगा. जो कि न्यूनतम है.

ये दरें राज्य के हर प्रकार की खेती पर लागू होंगी. चाहे वह परंपरागत कृषि हो, मशरूम उत्पादन हो या मंडी तक फसल पहुंचाने का श्रम. इसमें दुग्ध उत्पादन, पशुपालन, मधुमक्खी पालन, कुक्कुट पालन और इनसे जुड़ी सभी सहायक गतिविधियां भी शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें : गरीबों की जमीन पर कब्जा बर्दाश्त नहीं… इन दबंगों को सबक सिखाएं… जनता दर्शन के दौरान सीएम ने अधिकारियों को दिया निर्देश

योगी सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि मजदूरी का भुगतान अब नकद, आंशिक नकद, कृषि उपज या डिजिटल माध्यमों से किया जा सकता है. लेकिन किसी भी स्थिति में मजदूरी की कुल राशि विहित दर से कम नहीं होनी चाहिए. इस कदम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था में डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा मिलेगा और पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सकेगी. योगी सरकार ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी श्रमिक को पहले से इस दर से अधिक मजदूरी मिल रही है, तो वह जारी रहेगी और इसे ही न्यूनतम मानक माना जाएगा.