लखनऊ. 13 जनवरी से शुरू हो रहे प्रयागराज महाकुंभ की तैयारियों में योगी सरकार जुट गई है. 2 माह में रिकार्ड श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया जा रहा है. योगी सरकार स्वास्थ्य को लेकर विशेष तैयारी कर रही है. महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य पर भी विशेष फोकस किया जा रहा है.
बता दें कि बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए कुंभ मेला क्षेत्र में 400 से ज्यादा डॉक्टर्स की तैनाती होगी. वहीं 700 से अधिक पैरामेडिकल स्टॉफ नियुक्त करने की भी योजना है. मेला क्षेत्र में मेडिकल टीम 24 घंटे अपनी सेवाएं देगी.
जानकारी के अनुसार, 182 नर्सिंग स्टाफ, 150 वार्ड ब्वॉयज और 354 फार्मासिस्ट श्रद्धालुओं के लिए मौजूद रहेंगे. इसके अलावा 48 बेड महिलाओं और 15 बेड बच्चों के लिए रिजर्व रहेंगे. जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक