लखनऊ. सरोजिनी नगर ब्लॉक स्थित रामचौरा आंगनबाड़ी केंद्र पर महिला एवं बाल विकास विभाग की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्या ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और केंद्र पर पंजीकृत लाभार्थियों के अभिभावकों के साथ विश्व बाल दिवस के अवसर पर आयोजित अभिभावक आंगनबाड़ी सम्मेलन (ECCE दिवस) का विधिवत उद्घाटन किया. अपने संबोधन में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र, समुदाय में महिलाओं और बच्चों को पोषण, वृद्धि निगरानी, और गतिविधि-आधारित शाला पूर्व शिक्षा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने कहा कि योगी सरकार बच्चों को सुपोषण और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है. हॉट कुक्ड मील योजना और नियमित अभिभावक सम्मेलनों (ECCE दिवस) से बच्चों की पोषण स्थिति में सुधार के साथ-साथ उनकी सीखने की क्षमता भी मजबूत हो रही है.

महिला एवं बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्या ने मंत्री ने रामचौरा आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया. उन्होंने अभिभावक आंगनबाड़ी बैठक की गतिविधियों का अवलोकन किया और केंद्र में उपलब्ध सेवाओं की विस्तृत समीक्षा की. उन्होंने कार्यरत कर्मचारियों से वार्ता करते हुए कहा कि बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए मौसमानुसार पौष्टिक आहार और सुदृढ़ शिक्षा अत्यंत आवश्यक है. केंद्र पर आने वाली महिलाओं और बच्चों की समस्याएं एवं सुझाव भी सुने गए. मंत्री ने गोद भराई एवं अन्नप्राशन की औपचारिकताएं भी संपन्न कराईं. कार्यक्रम के अंत में हॉट कुक्ड मील का वितरण किया गया. बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग ने रॉकेट लर्निंग संस्था के सहयोग से अभिभावक आंगनबाड़ी बैठक में कई नए नवाचार शामिल किए, जिनका प्रदर्शन कार्यक्रम में किया गया। इस दौरान मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों ने अभिभावकों, बच्चों और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से संवाद किया. बच्चों द्वारा प्रस्तुत गतिविधियों, भावगीत, निशाना खेल और बच्चों की प्रशंसा कार्यक्रम की सराहना की गई. कार्यक्रम में सभी बच्चों को फल प्रदान किए गए तथा तीन बच्चों को विद्यारम्भ प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए.

इसे भी पढ़ें : CM योगी ने जंबूरी स्थल का किया निरीक्षण, विश्वस्तरीय व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के दिए निर्देश, कहा- अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती

अपर मुख्य सचिव लीना जौहरी ने आंगनबाड़ी केंद्रों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा के सूचकांक प्रदेशभर में लगातार बेहतर हो रहे हैं. निदेशक सरनीत कौर ब्रोका ने केंद्र की गतिविधियों की समीक्षा की और कार्यक्रमों को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए. कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर एक साथ किया गया, जिसमें हॉट कुक्ड मील वितरण, अभिभावक बैठकें और बच्चों की विभिन्न गतिविधियां आयोजित हुईं.