मैनपुरी. सपा राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य एक दिवसीय दौरे पर मैनपुरी जिले के ज्योति खुड़िया पहुंचे. इस दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि योगी सरकार ने SC-OBC के आरक्षण पर तलवार चलाई. मैं जब भाजपा में था तो इसका विरोध किया. जब पार्टी ने SC-OBC के आरक्षण पर बात नहीं मानी तो मैने पार्टी छोड़ दिया.
उन्होंने कहा कि अब भाजपा में जाने का कोई सवाल नहीं उठता. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि भाजपा का संविधान में कोई विश्वास नहीं है इसलिए चुनाव आयुक्त की नियुक्ति में भी चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को नहीं रखा है. सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा के 9 साल के कार्यकाल में देश का नौजवान त्रासदी झेल रहा है. महंगाई चरम पर है. देश में जहां गैस सिलेंडर 250 रुपए का मिलता था अब भाजपा राज्य में 1200 रुपए मिल रहा है. इनकी जिम्मेदारी जनता के प्रति नहीं कुछ उनके खास लोगों प्रति है. उन्होंने कहा कि आवारा पशुओं से लोगों की मौतें हो रही है उन पर अंकुश लगाने में सरकार विफल है.
इसे भी पढ़ें – फिर BJP पर बरसे स्वामी प्रसाद, केशव प्रसाद, आशीष पटेल और संजय निषाद को लेकर कही ये बात
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा देश की सभी धरोहर बेच रही है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली यह निकम्मी सरकार है. भारतीय जनता पार्टी ईस्ट इंडिया कंपनी बन गई है लेकिन ब्रिटिश काल में ईस्ट इंडिया कंपनी अपने देश के लिए वफादार थी. भारतीय जनता पार्टी के द्वारा कानून में बदलाव को कहा कि पहले से ही देश में प्रभावी कानून थे नाम बदलकर कुछ शब्दों में हेरकर कर देना यह कोई नया कानून नहीं है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक