योगी सरकार ने किसानों को खुश करने को बढ़ाया गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य, 1 अप्रैल से शुरू होगी खरीद
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से दो टूक कहा कि वो सुनिश्चित करें कि खरीद केंद्रों और भंडारण गोदामों पर किसानों को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े और न ही उनके साथ किसी तरह का दुर्व्यवहार हो।भंडारण गोदाम से लेकर क्रय केंद्र तक, हर जगह गेहूं की सुरक्षा व रखने के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं। पिछले साल की तुलना में इस वर्ष पचास रुपये की बढ़ोतरी करते हुए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि एमएसपी 1,975 रुपये प्रति क्विंटल योगी सरकार ने तय किया है।
सरकार ने एक बयान जारी कर बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभागीय अधिकारियों के साथ गेहूं खरीद से संबंधित समय सारिणी और प्रस्तावित क्रय नीति की समीक्षा की और किसानों की सुविधा और संतुष्टि के आदेश भी अधिकारियों को दिये। मुख्यमंत्री ने ये भी निर्देश दिये कि जिन एजेंसियों के रिकॉर्ड अच्छे नहीं हैं, उन्हें भंडारण व खरीदी से संबंधित काम नहीं दिया जाएगा।