लखनऊ. यूपी सरकार ने दावा किया है कि अगले साल प्रदेश में टीचर्स की बंपर भर्ती की योजना आने वाली है. प्रदेश सरकार जल्द ही शिक्षकों के 1.93 लाख पदों पर भर्ती करने जा रही है. ये भर्तियां तीन चरणों में होंगी. हर चरण में करीब 65 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. इस संबंध में दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के साथ हुई प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड की बैठक में वार्षिक कार्ययोजना पेश की गई. ये भर्तियां मार्च 2026 तक पूरी कर ली जाएंगी.

उत्तर प्रदेश सरकार ने भर्ती प्रक्रिया को समयसीमा से पूरी करने और पारदर्शी बनाने के लिए रोडमैप तैयार किया है. सभी 1.93 लाख पदों पर भर्ती मार्च 2026 तक पूरी होगी. प्रक्रिया में निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए ऑनलाइन आवेदन, परीक्षा और काउंसलिंग डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होगी.

इसे भी पढ़ें : अब नहीं मिलेगा एडवांस राशन : यूपी सरकार ने वितरण योजना में किया बदलाव, जानिए क्या है वजह

शिक्षकों की कमी होगी दूर

बता दें कि योगी सरकार ने हाल के वर्षों में स्कूलों के बुनियादी ढांचे, डिजिटल शिक्षा और शिक्षक प्रशिक्षण पर जोर दिया है. यह भर्ती ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में शिक्षक-छात्र अनुपात को बेहतर करेगी. साथ ही शिक्षकों की कमी को भी दूर करेगी.