सावन महीने में कांवड़ियों के जत्थे इस बात का उद्घोष करते हैं कि सनातन में विश्वास की जड़ें बहुत ही गहरी हैं. इसी विश्वास को और मजबूत बनाए रखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार कांवड़ियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रख रही है.
कांवड़ यात्रा को सुरक्षित, सकुशल एवं निर्विघ्न रूप से संपन्न कराए जाने के लिए सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था और प्रभावी यातायात प्रबंधन किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें : कुछ उपद्रवी कांवड़ियों के वेश में छिपे हैं, उन्हें… CM योगी का बड़ा बयान, जानिए कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर मुख्यमंत्री ने क्या कहा?
मुख्य कांवड़ मार्ग और महत्वपूर्ण स्थानों पर कुल 29,454 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. 395 ड्रोन निगरानी कर रहे हैं. 1,845 जल सेवा केंद्र, 829 चिकित्सा शिविर और 1,222 पुलिस सहायता केंद्र/कंट्रोल रूप की स्थापना की गई है.
कांवड़ यात्रा की सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है. जिसमें 587 राजपत्रित अधिकारी, 2,040 निरीक्षक, 13,520 उपनिरीक्षक, 39,965 मुख्य आरक्षी/आरक्षी, 1,486 महिला उपनिरीक्षक, 8,541 महिला मुख्य आरक्षी/आरक्षी, 50 कंपनी केंद्रीय पुलिस बल/पीएसी और 1,424 होमगार्ड्स की तैनाती की गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक