लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के एक और मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं. स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट के बाद उन्हें आइसोलेट किया गया है. बता दें कि योगी सरकार के कई मंत्री कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं दो मंत्री कमल रानी वरुण और चेतन चौहान की मौत हो गई.

स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग को मिलाकर अब योगी सरकार के नौ मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसमें स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी, खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी शामिल हैं. इसके अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, आईपीएस अधिकारी नवनीत सिकेरा समेत कई अफसर भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.

पूर्व क्रिकेट व मंत्री चेतन चौहान की मौत

उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री व भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज चेतन चौहान 12 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव मिले थे. इसके बाद उन्हें लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी हालत में सुधार नहीं आने के बाद गुरूग्राम में मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उनकी हालत लगातार खराब होती रही. 16 अगस्त को किडनी फेल होने से निधन हो गया.