प्रयागराज महाकुंभ 2025 में योगी सरकार की एक नई पहल समाज में एक सकारात्मक संदेश दे रही है. ये कोशिश है विद्या कुंभ (Vidya Kumbh) की. जो गरीब और वंचित बच्चों की शिक्षा के लिए मिसाल बन रही है. सफाई कर्मियों और मजदूरों के बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के लिए महाकुंभ क्षेत्र के सेक्टर 2 में हाईटेक स्कूल खोला गया है. यहां नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों को स्मार्ट क्लासरूम में पढ़ाया जा रहा है, जिसमें ऑडियो-विजुअल सामग्री, कार्टून फिल्में समेत गीतों के जरिए उन्हें शिक्षा दी जा रही है.

सरकार की इस पहल के तहत बच्चों को मुफ्त ड्रेस, स्कूल बैग, और किताबें भी दी जा रही है. विद्या कुंभ के हेड मास्टर दिलीप कुमार मिश्रा के मुताबिक महाकुंभ के बाद बच्चों को बेसिक शिक्षा विभाग से प्रमाणपत्र दिया जाएगा. जिससे वे अपने क्षेत्र में आगे की पढ़ाई कर सकें.

इसे भी पढ़ें : ‘बेफिक्र होकर आइए न कुंभनगरी’…करोड़ों की भीड़ में भी नहीं भटकेंगे श्रद्धालु, सही रास्ता दिखाने कई भाषाओं में लगाए जा रहे 800 साइनेजेस

विद्या कुंभ न केवल शिक्षा का माध्यम बना है, बल्कि समाज के वंचित वर्गों के लिए बेहतर भविष्य की नींव रख रहा है. ये पहल सामाजिक और शैक्षणिक समावेशन का एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत कर रही है. वैसे भी सनातन परंपरा के अनुसार विद्या का दान महादान है. ऐसे में योगी सरकार महाकुंभ के आयोजन के साथ ही विद्या का भी दान कर पुण्य की भागी बन रही है.