लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इस बार 2 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है. जिसमें IAS राजेश कुमार और IAS अनुष्का शर्मा का नाम शामिल है. जारी आदेश के मुताबिक गौतमबुद्ध नगर के अपर जिलाधिकारी (भूमि/अध्याप्ति) राजेश कुमार को मुख्य विकास अधिकारी चित्रकूट बनाया गया है. वहीं प्रतीक्षारत आईएएस अनुष्का शर्मा को प्रतापगढ़ संयुक्त मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
बता दें कि बीते 21 नवंबर को ही योगी सरकार ने 2 आईएएस और 8 पीसीएस अफसरों का ट्रांसफर किया था. जिसमें शीलधर सिंह यादव को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के विशेष सचिव रमेश कुमार को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में भेजा गया है.
इसे भी पढ़ें : Hi-tech policing: हाईटेक जालसाज, कदम-कदम पर इनका मकड़जाल, पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा, तब खुली पूरी जाल की पोल
इसके अलावा स्वाति शुक्ला को बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में उपनिदेशक, प्रतीत त्रिपाठी को रामपुर में एसडीएम, संतोष कुमार ओझा को मिर्जापुर में एसडीएम, विवेक राजपूत को रायबरेली एसडीएम, प्रियंका को नोएडा में एसडीएम (न्यायिक) के पद की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं अरविंद कुमार मिश्रा को नोएडा में एसडीएम, विशाल सारस्वत को अंबेडकरनगर में ट्रेनी एसडीएम, इटावा के एसडीएम हरी प्रताप सिंह को यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

