लखनऊ। योगी सरकार पंचायत चुनाव को लेकर अफसरों को सेट करने में जुटी हुई है।
देर रात योगी सरकार ने फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। शासन ने काफी मशक्कत के बाद आधी रात को तीन ज़ोन के एडीजी समेत सात एडीजी बदल दिये हैं। इससे पहले देर रात दो दर्जन से ज्यादा आइएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। सात जिलों में सरकार ने नए जिलाधिकारी तैनात किए हैं।
सरकार ने देर रात कानपुर, आगरा, और गोरखपुर में नए एडीजी की तैनाती की है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे अजय आनंद अब पीएसी के एडीजी होंगे। पीएसी के एडीजी बिनोद कुमार सिंह को सुरक्षा की ज़िम्मेदारी दी गई है। दावा शेरपा को गोरखपुर से सीबीसीआईडी और जय नारायण सिंह को कानपुर से पीटीसी मुरादाबाद भेजा गया है। सरकार अभी कई और अफसरों को बदलने को लेकर मंथन कर रही है।