लखनऊ. स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आशा कार्यकर्ताओं के लिए योगी सरकार ने नई घोषणा की है. जिसके तहत यूपी की आशा कार्यकर्ताओं को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा. प्रदेश की 1.75 लाख आशा परिवारों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान योजना के तहत ये सुविधा दी जाएगी. सीएम योगी से आशा कार्यकर्ताओं को कार्ड दिलाने की तैयारी जोरों पर चल रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ जल्द ही योजना का शुभारंभ करेंगे.

मुख्यमंत्री योगी जल्द ही कुछ आशा कार्यकर्ताओं को आयुष्मान कार्ड देकर इस योजना की औपचारिक शुरुआत करेंगे. इस सुविधा से आशा बहनों और उनके परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल मिलेगी. जिससे उनकी आर्थिक चिंता कम होगी और स्वास्थ्य सेवाओं पर उनका भरोसा भी बढ़ेगा.

इसे भी पढ़ें : हलक में अटकी सांसे ! डॉक्टर्स और रेजिडेंट की हड़ताल से मरीज हलकान, 3 हजार पेशेंट बिना इलाज के लौटे, 100 ऑपरेशन टले

बता दें कि संस्थागत प्रसव, नियमित टीकाकरण और स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में आशा बहनों की अहम भूमिका होती है. ऐसे में उनके और उनके परिवारों के लिए ये योजना किसी संबल से कम नहीं है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक