लखनऊ. योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान उत्तर प्रदेश में गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाली महिलाओं के सशक्तीकरण पर ध्यान देंगे. योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने ऐसी महिलाओं को आटा-चक्की खोलने में मदद देने के लिए योजना का पूरा मसौदा तैयार कर लिया है.

सरकार के गठन के तत्काल बाद अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास विभाग इस योजना का लाभ महिलाओं को देने लगेगा. योजना के तहत महिलाओं को आटा-चक्की और मसाला चक्की खोलने के लिए 20,000 रुपए दिए जाएंगे. इसमें से दस हजार रुपए की रकम अनुदान के रूप में होगी और शेष दस हजार रुपए ब्याज रहित ऋण के रूप में दिए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें – ‘द कश्मीर फाइल्स’ की टीम ने की राज्यपाल और मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात, CM का जताया आभार

योजना के तहत हर जिले से 125 महिलाओं को यह लाभ दिया जाएगा और इस तरह कुल 2,250 महिलाएं इस योजना का लाभ उठा पाएंगी. अभी योजना की शुरुआत दो जिलों से होगी और इसके लिए 17 महिला उम्मीदवारों का चयन भी कर लिया गया है. इसके बाद अन्य जिलों में भी महिलाओं को इस योजना से जोड़ने की तैयारी तेज कर दी जाएगी.