लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार विधानसभा में 20 से 21 को बजट पेश करने की तैयारी में है. योगी सरकार अपने कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करेगी. सरकार युवाओं को लेकर बजट में कर बड़े एलान सकती है. योगी कैबिनेट ने सोमवार को प्रस्ताव बाई सर्कुलेशन पास किया.
विधानमंडल का बजट सत्र 20 फरवरी से शुरु होगा. जिसके चलते सरकार ने सोमवार को विधानमंडल के बजट सत्र का प्रस्ताव कैबिनेट बाई सर्कुलेशन मंजूर किया. 20 फरवरी को पहले दिन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल विधानमंडल के संयुक्त सत्र में अभिभाषण पेश करेगी. जिसके बाद अपना दल विधायक राहुल प्रकाश कोल के निधन के चलते शोक प्रस्ताव के बाद सदन स्थगित हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 13 फरवरी को आएंगी बनारस, होगा भव्य स्वागत
21 फरवरी को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट प्रस्ताव पेश करेंगे. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना लगातार सातवीं बार सदन में बजट पेश करेंगे. सुरेश खन्ना द्वारा पेश किया जाने वाला यह बजट पेपरलेस होने के साथ ही एक समावेशी बजट होगा, जिसमें हर वर्ग का ख्याल रखा जाएगा.
इसे भी पढ़ें- UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड परीक्षा कहां होगी, यहां देखें एडमिट कार्ड से जुड़ी जरूरी अपडेट
बताया जा रहा है कि राज्य सरकार करीब 7 लाख करोड़ का बजट पेश कर सकती है. बजट में युवाओं, किसानों, महिलाओं और ढांचागत विकास पर फोकस होगा. साथ ही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत होने वाले निवेश प्रस्तावों को लागू करने के लिए भी बजट प्रावधान सरकार की प्राथमिकता होगी. सरकार बजट प्रस्ताव में भाजपा के लोक कल्याण संकल्प पत्र के मुद्दों को भी शामिल करेगी.
इसे भी पढ़ें- भारत के इस शहर में पहली बार होगा अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैच का आयोजन, विदेशी खिलाड़ी बिखेरेंगे जलवा…
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक