लखनऊ. सीएम योगी आदित्यनाथ का “हर हाथ को काम, हर युवा को सम्मान” अब नई उड़ान भरने जा रहा है. राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में रोजगार महाकुंभ 2025 का आयोजन किया जा रहा है. 26 से 28 अगस्त तक आयोजित होने वाले इस आयोजन का सीएम योगी आज यानी 26 अगस्त को शुभारंभ करेंगे. रोजगार महाकुंभ 2025 के आयोजन से 50 हजार युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है.
इसे भी पढ़ें- UP में मौत की ‘प्रॉपर इंतजाम’ है! खुले नाले में बहे 2 बच्चे, बचाने के चक्कर में ऑटो चालक की गई जान, बेहोश हैं जिम्मेदार?
बता दें कि प्रदेश के लाखों युवाओं को रोजगार महाकुंभ 2025 नौकरी और रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगा. यह आयोजन कौशल क्रांति की नई पहचान बनेगा. साथ ही उत्तर प्रदेश के युवाओं को सीधे उद्योग जगत से जुड़ने और अपने भविष्य को नई दिशा देने में सहायक भूमिका निभाएगी. इस आयोजन में देश-विदेश की 100 नामी कंपनियों का बड़ा जमावड़ा होने जा रहा है, जो विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगी. न सिर्फ शहर में बल्कि युवाओं को विदेशों में भी नौकरी दी जाएगी. इस योजना से आठवीं पास से परास्नातक और डिप्लोमा इंजीनियरिंग तक की शैक्षिक योग्यता रखने वाले युवाओं को रोजगार मिलेगा.
इसे भी पढ़ें- हादसा, खून के छीटे और हाइवे पर लाशें ही लाशेंः तेज रफ्तार ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी ठोकर, 11 लोगों की मौत, 45 घायल
सीएम योगी के दूरदर्शी विजन से यह आयोजन राज्य की अर्थव्यवस्था, निवेश और औद्योगिक विकास को नई गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. रोजगार महाकुंभ में तीन मंच के माध्यम से हजारों युवाओं के सपने को उड़ान मिलेगी, जिसमें प्रमुख रूप सें रोजगार कॉन्क्लेव के साथ-साथ नीति निर्माताओं और उद्योग जगत के नेताओं और शिक्षा क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ युवा सीधे संवाद कर सकेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें