गंगा नदी को प्रदूषण से मुक्त करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने अब एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. सरकार के प्लान के मुताबिक राज्य के 30 जिलों में गंगा प्लान बनाया जाएगा. जिसमें प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, कन्नौज, गाजीपुर, फतेहपुर और अलीगढ़ भी शामिल हैं. इस योजना के तहत गंगा नदी में पर्यावरणीय प्रदूषण को रोका जाएगा.

राज्य स्वच्छ गंगा मिशन कार्यालय ने इसे लेकर संबंधित जिलों को आदेश जारी कर दिया है. इसमें जिला गंगा समिति के पदाधिकारियों को प्लान बनाने के निर्देश दिए गए हैं. इससे पहले जिला गंगा समिति के पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके लिए चयनित जिलों को चार चरणों में बांटा गया है. तीसरे चरण में अलीगढ़, मीरजापुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, हापुड़ को लिया गया है. चौथे चरण में हरदोई, लखीमपुर खीरी, बदायूं, कासगंज, कन्नौज, गाजीपुर, फतेहपुर, फरुखाबाद, बुलंदहशर व रायबरेली शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें : आचमन और पीने लायक नहीं रहा गंगाजल : नदी में जा रहा 247 नाले का गंदा पानी, NGT नाराज, नमामी गंगे योजना के नाम पर जनता से धोखा, कहां सो रही सरकार?

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने हाल ही इस नदी के पानी को आचमन लायक भी नहीं होना बताया था. साथ ही इस पर नाराजगी भी जताई थी. ट्रिब्यूनल ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को एक हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया था. ट्रिब्यूनल ने विभिन्न जिलों में हर नाले, सीवेज और सीवेज शोधन संयंत्र (एसटीपी) के बारे में जानकारी मांगी थी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H