दिल्ली. पूरे देश में भाजपा सरकार पर आरोप लग रहे हैं कि वो नई नौकरियां जेनरेट करने में बुरी तरह से फेल रही है. अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ऐसा काम किया है कि पार्टी की किरकिरी हो रही है.
उत्तर प्रदेश पुलिस ने होमगार्डों की सेवाएं नहीं लेने का फैसला लिया है. पुलिस विभाग ने 25 हजार होमगार्डों की ड्यूटी खत्म कर दी है. दऱअसल पुलिस विभाग के कर्मचारियों के बराबर वेतन किए जाने के बाद पुलिस विभाग का बजट बढ़ गया था. जिसके कारण उसने होमगार्डों की छटनी कर दी है.
पुलिस विभाग में कार्यरत 25 हजार होमगार्डों की सेवाएं समाप्त कर दी गई है. माना जा रहा है कि बाकी विभागों से भी होमगार्डों की छटनी की जाएगी. जिसके बाद ये संख्या और भी बढ़ जाएगी.