लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे. अयोध्या में योगी ने हनुमानगढ़ी के दर्शन किए . पूजा अर्चना की. हनुमानगढ़ी के बाद योगी ने रामलला के दर्शन किए और फिर वहां से सरयू नदी के तट पर आचमन किया और घाटों का निरीक्षण किया.इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने बंद कमरे में बैठक की. सुत्रों के मुताबिक बैठक में मौजूद महंतों ने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए हिंदू समाज ने बहुत इंतजार कर लिया.
ये बैठक दिगंबर अखाड़ा पर हुई. बैठक में बीजेपी सांसद विनय कटियार समेत बीजेपी विधायक शामिल रहे. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में योगी आदित्यनाथ ने तमाम संतों को जल्द राम मंदिर मुद्दे के समाधान का भरोसा दिलाया. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से आम सहमति बनाने की पहल की जाएगी.
वजह चाहे जो भी हो लेकिन इस यात्रा की टाइमिंग ने सियासी खलबली जरूर मचा दी है. बाबरी विध्वंस केस में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं पर आरोप तय होने के तत्काल बाद वहां अचानक जाने के फैसले के सियासी निहितार्थ निकाले जा रहे हैं.योगी ने कहा कि अयोध्या का मसला बात-चीत से सुलझाया जाएगा.
15 सालों में पहली बार प्रदेश के मुख्यमंत्री के अयोध्या दौरे को देखते हुए फैजाबाद जिले में जबरदस्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. वैसे पार्टी की तरफ से यह कहा जा रहा है कि महंत नृत्य गोपालदास के जन्मोत्सव कार्यक्रम में उनको पहले ही आमंत्रित किया गया था.