उत्तर प्रदेश: योगी का बड़ा ऐलान, राज्य में इस तारीख से लगेगी सबको कोरोना वैक्सीन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि वैश्विक महामारी कोरोना के खात्मे के लिए राज्य में मकर संक्रांति से टीकाकरण शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि टीकाकरण श्रेणीवार किया जाएगा। इससे कोरोना संक्रमण पर प्रभावी रूप से नियंत्रण में सफलता मिलेगी। प्रदेश के छह जिलों में इसका ड्राई रन भी शुरू हो चुका है। पांच जनवरी को प्रदेश के सभी जिलों में ड्राई रन सफलता पूर्वक सम्पन्न कर लिया जाएगा। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर ये कार्यक्रम आधिकारिक रूप से शुरू कर दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में कलेक्ट्रेट परिसर में अधिवक्ताओं के बहुमंजिला चैंबर के निर्माण कार्य के शिलान्यास समारोह को संबोधित करने के दौरान ये ऐलान किया। उन्होंने भरोसा जताया कि इस साल कोरोना महामारी का पूरी तरह से खात्मा हो जाएगा। सीएम ने कहा कि पिछले साल भर से वैश्विक महामारी कोरोना से हर व्यक्ति त्रस्त है। दुनिया की सबसे बड़ी ताकत अमेरिका की हालत किसी से छिपी नहीं है। इन सबके बीच भारत ने कोरोना को काबू करने में बेहतरीन काम किया है।