लखनऊ. ब्रह्मलीन महंत दिग्विजय नाथ और ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की साप्ताहिक समारोह के दौरान श्री राम कथा के उद्घाटन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इंडोनेशिया जैसा मुस्लिम देश जहां मुद्रा भगवान गणेश के नाम पर है, वहां की एयरलाइंस का नाम गरुड़ है.

इसके साथ ही रामलीला वहां का राष्ट्रीय पर्व है. जिसे पूरे देश में सरकारी खर्चे पर मनाया जाता है. अगर हम यहां पर रामलीला को सरकारी खर्च पर आयोजित करेंगे, तो हमें सांप्रदायिक कहा जाएगा.

योगी आदित्यनाथ ने रामकथा में आये सभी लोगों और यजमानों का स्वागत और अभिनन्दन किया. उन्होंने कहा कि हर साल गोरक्षपीठ के महंत दिग्विजयनाथ और महंत अवेद्यनाथ की पुण्यतिथि पर यह कार्यक्रम होता है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दुनिया की कोई ऐसी भाषा नहीं है, जिसमें रामकथा उपलब्ध ना हो. यह इस बात को बताता है कि श्रीराम की यात्रा अयोध्या से श्रीलंका तक थी और उनकी यशगाथा को दुनिया तक पहुचाने का श्रेय बाल्मीकि जी को है.