योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब फैजाबाद का नाम अयोध्या और इलाहाबाद का नाम प्रयागराज हो सकता है तो फिर हैदराबाद का नाम भाग्यनगर क्यों नहीं हो सकता है। हम अगर सत्ता में आए तो हैदराबाद का नाम बदलकर रख देंगे। योगी के इस बयान के बाद राज्य में सियासी पारा चढ़ गया है। अब योगी के इस बयान के बाद बवाल मचना तय हो गया है।
योगी ने हैदराबाद में भी अपना हिंदू कार्ड खेलते हुए कहा कि मैं अयोध्या का संदेश लेकर आप के बीच आया हूं। यूपी में प्रधानमंत्री मोदी के आहवान पर गंगा सफाई का काम हो रहा है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हैदराबाद में जो नदी है उसकी पवित्रता फिर से हो सकती है लेकिन यहां टीआरएस और एआईएएम के गठबन्धन के कारण नदी की सफाई नहीं हो पा रही है क्योंकि इस पर अवैध कब्जे है। उन्होंने ओवैसी बंधुओं पर हमला करते हुए कहाकि इस गठबंधन का विकास से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने औवेसी बंधुओं के बारे में कहा कि यहां एक परिवार ने जनता को लूटने का काम किया है। उन्हें हिन्दुस्तान कहने में भी शर्म आती है।