UP सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने होली के रंग को लेकर चौकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा की जिसे रंग पसंद नहीं हैं, वह देश छोड़कर चले जाए. निषाद ने कहा कि रंग से परहेज हो, देश छोड़ चलें जाएं. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा रंगा का कारोबार तो वहीं करते हैं. कुछ लोग बहका रहे हैं. हम तो हर धर्म हर वर्ग के लोग बिना भेद भाव के लोगों को अनाज, मकान, दवा हम दे रहें हैं.

उन्होंने आगे कहा कि हम सबके लिए काम कर रहे हैं. वो भी तो इसी देश के नागरिक हैं. अब जिसको रंग से परहेज हो वो घर में नहीं बल्कि देश छोड़कर चला जाए. हम चाहते हैं हर वर्ग, हर धर्म के लोग मिलकर रहें.

इसे भी पढ़ें : ‘सबसे ज्यादा तो हिंदू देवी देवताओं को…’ होली और जुमे को लेकर ये क्या बोल गए सांसद बृजभूषण सिंह

वहीं अखिलेश यादव के सवाल पर उन्होंने मीडिया से कहा कि मैं उन्होंने होली की बधाईं देता हूं. मैनें उनके घर मिठाई भेजी है. जितने पक्ष विपक्ष के लोग हैं सबके घर मिठाई भेजी है. विपक्ष भी खुशहाली चाहता है. वो भी आवाज उठाता है. वे लोकसभा और विधानसभा में इसलिए जनता की आवाज बनते हैं कि उनके जीवन में खुशहाली आए. वो भी खुशहाली लाना चाहते हैं और होली तो खुशहाली का दिन है.

विपक्ष तो मार्गदर्शक होता है- संजय निषाद

संजय ने कहा कि विपक्ष को मार्गदर्शक होता है. वो हमें कमियां दिखाता है और हम उसे दूर करके आगे बढ़ते हैं. यही तो NDA का राज है. विपक्ष का आरोप-प्रत्यारोप लगता है अगर वो संवैधानिक है तो उसे ठीक करते हैं. जनता के हित में उसे लागू करते हैं. विपक्ष को तो हम मार्गदर्शन की भूमिका में रखते हैं. इसलिए विपक्ष को विशेष रूप से बधाई देते हैं.