लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधान सभा का सत्र शुरु हो गया है. विपक्ष ने सत्र शुरु होते ही जहां सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरु कर अपने इरादे जाहिर कर दिए वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष की अक्रामकता का जवाब बेहद तीखे तेवरों के साथ दिया.

योगी आज पूरे फार्म में थे. उन्होंने सीधा संदेश देते हुए कहा कि जिसने भी देश को तोड़ने की कोशिश की हम उसको तोड़कर रख देंगे. उन्होंने समाजवादी पार्टी को निशाने पर लेते हुए कहा कि विपक्ष हमारे अच्छे कामों को हजम नहीं कर पा रहा है. करीब पौने दो घंटे तक चले भाषण में योगी ने विपक्ष पर करारे हमले किए औऱ उसकी मुस्लिम तुष्टीकरण की नीति पर खूब खरी-खरी सुनाई.

योगी ने विधानसभा में ऐलान भी किया और कहा कि मैं ईद नहीं मनाता हूं, मैं हिंदू हूं और इसका मुझे हमेशा गर्व है. सरकार ऐसे प्रयास करेगी कि लोग शांतिपूर्वक तरीके से ईद मना सकें. उन्होंने मुस्लिम धर्मगुरुओं का धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं उन सबका आभारी हूं जिन्होंने नमाज का वक्त दो घंटे के लिए बढ़ा दिया ताकि हिंदू आराम से होली मना सकें.