पुरुलिया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पश्चिम बंगाल के चुनावी दौरे पर हैं. योगी ने प्रचार की शुरूआत मंगलवार को पुरुलिया की जनसभा से की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 2 मई के बाद टीएमसी की विदाई सुनिश्चित है.
योगी ने कहा कि मैं यहां 2019 में भी आया था, तब ममता ने यहां मेरा हेलिकॉप्टर नहीं उतरने दिया था. इसके बाद मेरा हेलिकॉप्टर झारखंड में उतरा था. मैं 35 किलोमीटर सड़क मार्ग से यहां आया था. इसलिए मैंने सोचा कि इस बार पुरुलिया से ही चुनाव प्रचार शुरू करूंगा.
योगी ने कहा कि बंगाल की धरती सदैव से भारत के अंदर परिवर्तन की धरती रही है. देश को दिशा देने वाली धरती रही है. सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की धरती रही है. इस धरती ने गुरुदेव टैगोर, स्वामी विवेकानंद, स्वामी रामकृष्ण और नेताजी सुभाषचंद्र बोस को दिया है. भारतीय जनसंघ संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की भी धरती बंगाल ही है, ये वही धरती है, जिसने राष्ट्रगान, और वंदेमातरम राष्ट्रगीत दिया है.
इसे भी पढ़ें – सीएम योगी पश्चिम बंगाल में स्टार प्रचारक के रूप में होंगे शामिल, जनसभा को करेंगे संबोधित …
उन्होंने कहा कि मैं आपकी पीड़ा को समझता हूं, इसी का समाधान करने के लिए बीजेपी आई है, अब ज्यादा दिन नही रह गया है. मुझे यहां टीएमसी की गुंडागर्दी देखकर क्षोभ हो रहा था. टीएमसी के गुंडों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या की है. देखिए मोनिका कुमार को इस उम्र में ही टीएमसी वालों ने विधवा बना दिया.
कमिली टुडू और हरिराम महतो भी इस पीड़ा के पीड़ित हैं, इनके परिजनों की हत्या टीएमसी के गुंडों ने कर दी थी. सत्ता का दुरुपयोग रुक नही रहा है. मैं हेलीकॉप्टर से यहां आते हुए देख रहा था जगह-जगह बीजेपी कार्यकर्ताओं को यहां आने से रोका जा रहा था. योगी ने कहा कि जो कार्यकर्ता हमारा बंगाल में शहीद हुआ है. हम उन परिवारों को न्याय दिलाने का काम करेंगे. इस बार टीएमसी की विदाई तय है.