नई दिल्ली. अयोध्या राम मंदिर मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में टलने के बाद से ही राम मंदिर को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. इन सबके बीच अब बताया जा रहा है कि हिंदुओं को दिवाली का तोहफा मिलने वाला है. दरअसल अयोध्या में सरयू नदी के तट पर भगवान राम की प्रतिमा के निर्माण के लिए योगी सरकार योजना बना रही है. जिसकी लंबाई स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से कम 151 मीटर रहेगी.
भगवान राम की प्रतिमा बनाने में 330 करोड़ रुपये तक के खर्च का अनुमान लगाया जा रहा है. पर्यटन विभाग की ओर से भगवान राम की प्रतिमा को लेकर मई 2018 में योजना बनाई गई थी. ‘नया अयोध्या’ योजना के तहत सरयू नदी के किनारे प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा. बता दें कि पिछले साल भी योगी सरकार ने 100 मीटर ऊंची भगवान राम की प्रतिमा लगाने की योजना का एलान किया था, लेकिन वो बन नहीं पाया था.
अयोध्या में सरयू नदी के तट पर भगवान राम की 151 मीटर लंबी प्रतिमा बनाने का प्रस्ताव रखा गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दीपावली के अवसर पर इसकी घोषणा कर सकते हैं. इसके लिए मिट्टी का भी परिक्षण किया जा रहा है.
इसके साथ ही सरकार रामकथा गैलरी, पर्यटकों के ठहरने के स्थल, सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा, पुलिस बूथ, आवागमन के साधन सहित अन्य नागरिक सुविधायें जैसे शौचालय तथा जल निकासी की समुचित व्यवस्था करेगी. इससे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि दिवाली पर वह बड़ी खुशखबरी लेकर अयोध्या जा रहे हैं.