लखनऊ. लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम से बीजेपी काफी निराश हुई. खासकर उत्तर प्रदेश में… इसी बीच रिजल्ट के बाद पहली बार आज राजधानी लखनऊ स्थित लोकभवन में योगी कैबिनेट (CM Yogi Cabinet Meeting) की बैठक हुई. बैठक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सीएम योगी (CM Yogi) ने सभी मंत्रियों को बुलाया था. लेकिन प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम इस बैठक में नहीं पहुंचे.

दरअसल, चुनाव नतीजों के बाद आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अहम बैठक बुलाई थी. लेकिन बैठक में दोनों डिप्टी सीएम मौजूद नहीं थे. ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्या लखनऊ से बाहर हैं. मुख्यमंत्री ने आज सभी मंत्रियों को कामकाज की समीक्षा के लिए बुलाया था. लेकिन इस बैठक में दोनों डिप्टी सीएम शामिल नहीं हुए. मुख्यमंत्री की बैठक 1 घंटे के अंदर खत्म हो गई.

सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने की आत्महत्या, घर पर खुद को मारी गोली

बताया जा रहा है कि बैठक में सीएम योगी ने मंत्रियों के साथ उम्मीद के हिसाब से चुनाव नतीजे नहीं आने की समीक्षा की. उन्होंने मंत्रियों से कहा कि सभी जनता के बीच जाएं और काम में तेजी लाएं. उन्होंने ये भी कहा कि हर मंत्री अपने विभाग की कार्य योजना बना कर सौंपे.

अयोध्या के सपा सांसद को जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग, सपा छात्रसभा के राष्ट्रीय महासचिव ने ACS को लिखा पत्र

सीएम योगी ने मंत्रियों को दिए निर्देश

सीएम योगी ने प्रभार वाले मंत्रियों को जिले में जाकर समीक्षा करने की बात कही है. वहीं उन्होंने सांसद बने मंत्रियों को और विधायकों को बधाई दी. बैठक के बाद मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि गुड गवर्नेंस के साथ काम करना है. मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि विकास कार्यों को लेकर बैठक हुई.

यमुना एक्सप्रेसवे पर 11 सालों में हुई 3 हजार करोड़ की टैक्स वसूली, देखिए 2012 से लेकर अब तक का आंकड़ा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H