मैनपुरी. रामचरितमानस पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच मैनपुरी पहुंचे पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने श्रीरामचरित मानस पर चल रहे विवाद पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. जयवीर सिंह ने कहा कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो कुरान पर टिप्पणी करके दिखाएं. उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति पर चोट बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

दरअसल, योगी सरकार में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह शनिवार को मैनपुरी पहुंचे. जहां जयवीर सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. साथ ही मीडिया से मुखातिब हुई. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश प्रेमी सनातन संस्कृति पर चोट बर्दाश्त नहीं करेंगे. कुछ लोग सनातन संस्कृति को सबसे कमजोर समझ रहे हैं.

पर्टयन मंत्री ने कहा कि हिंदुस्तान में रहने वाले राष्ट्र भक्त और देश प्रेमी सनातन संस्कृति पर चोट बर्दाश्त नहीं करेंगे. सनातन संस्कृति पर चोट करना राजनीतिक विषय नहीं है. भारतीय और सनातन संसकृति के खिलाफ टिप्पणी करने का हक किसी को नहीं है. उन्होंने कहा कि धार्मिक भावनाओं पर कुठाराघात करना भी ठीक नहीं है.

जयवीर ने आगे कहा कि सनातन संस्कृति तो वैसे ही हर धर्म का आदर करती है. सनातन संस्कृति को मानने वाले लोग किसी दूसरे धर्म का अनादर नहीं करते हैं. राष्ट्रहित सर्वोपरि है और हमेशा ही रहेगा. उन्होंने कहा कि किसी को भी सनातन संस्कृति पर चोट नहीं करनी चाहिए. ताकि, सनातन संस्कृति का पालन करने वालों की धार्मिक भावनाएं आहत न हों.

इसे भी पढ़ें- ‘मुझे पेशाब नहीं आती, कहां से दूं’… नशे में अरेस्ट हुए पूर्व गृह मंत्री ने नहीं दिया यूरिन सैंपल, देखिए VIRAL VIDEO…

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus