Yograj Singh On Baahubali & Taare Zameen Par: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के पिता योगराज सिंह का बड़बोलापन नहीं रूक रहा है। योगराज के ‘हिंदी’ भाषा का मजाक उड़ाने और कपिल देव के मारने के लिए पिस्टल लेकर पहुंचने के दावे को लेकर विवाद जारी है। इसी बीच योगराज सिंह ने प्रभास (Prabhas) की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली’ और आमिर खान (Aamir Khan) स्टारर ब्लॉकबस्टर मूवी ‘तारे जमीन पर’ की आलोचना की है। योगराज सिंह ने ‘बाहुबली’ को बकवास और ‘तारे जमीन पर’ फिल्म को वाहियात कहा है। फिल्म के कॉन्सेप्ट की आलोचना करने के साथ ही उन्होंने हिंदी सिनेमा और एक्टर्स को भी बेकार कहा है।
Youth & Condoms: युवा सेक्स के समय कंडोम का नहीं कर रहे इस्तेमाल, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, जानें इसके पीछे की वजह
दरअसल हाल ही में युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह अनफिल्टर्ड समदीश के पॉडकास्ट में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने युवराज के बचपन पर बात की है। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने बच्चों पर हाथ उठाया है। इस पर योगराज सिंह ने कहा, हाथ कभी नहीं उठाया मैंने। इस पर समदीश ने उस किस्से पर बात की जब योगराज सिंह ने 9 साल के बेटे युवराज के स्केट्स फेंक दिए थे। इस पर उन्होंने कहा, स्केट्स फेंके थे, लेकिन वो हाथ उठाना नहीं होता।
Virat Kohli के रेस्टोरेंट One8 Commune में खाया एक ‘भुट्टा’… चुकाने पड़े 525 रुपये, युवती ने सोशल मीडिया पर शेयर किया बिल, यूजर्स दे रहे ऐसी प्रतिक्रियाएं
इस पर समदीश ने कहा, लेकिन वो बच्चों की ख्वाहिशों को मारना तो होता है ना। इस पर योगराज जी ने कहा, कौन सा बच्चा। बच्चा वो बनेगा, जो बाप चाहेगा। मेरा यही तरीका है। अनफिल्टर्ड समदीश ने आगे पूछा कि क्या उन्होंने तारे जमीन पर देखी है। तारे जमीन पर फिल्म की कहानी से पूरी तरह से असहमति जताते हुए योगराज ने कहा कि, ”मैं ऐसी पिक्चरें नहीं देखता। बड़ी ही वाहियात फिल्म है। मैंने एक बार युवराज से पूछा था कि मैंने ज्यादा कर दिया था शायद, लेकिन उसने कहा था अगर आप वैसा नहीं करते तो मेरी ऐसी कहानी नहीं लिखी होती।
महिला सिंगर के जिस्म से खिलवाड़ः लॉज ले गया, शराब पिलाई, शारीरिक संबंध बनाते हुए बनाया वीडियो और फिर चला ब्लैकमेलिंग का गंदा खेल- Rape Of Female Singer
.हिंदी सिनेमा पर अपने व्यूज शेयर करते हुए योगराज ने कहा कि, ”हिंदी फिल्म कोई देखने की चीज है। मुझे तो हिंदी एक्टर्स तक पसंद नहीं हैं। रणबीर कपूर, रणवीर सिंह जैसे एक्टर्स और बाहुबली जैसी ग्रैंड फिल्म को दरकिनार करते हुए वो बोले कि, ”ये सब बेकार हैं. क्या बाहुबली, सब बकवास, छोड़ो।
Ladki Bahin Yojana: लाड़ली बहना योजना का लाभ ले चुकीं इन महिलाओं पर लगेगा जुर्माना? इस नेता ने कर दी बड़ी मांग
हॉलीवुड क्लासिक और पंजाबी क्राइम थ्रिलर फिल्में हैं पसंद
योगराज ने बताया कि उन्हें हॉलीवुड क्लासिक फिल्में जैसे बेन हर, द गॉडफादर पसंद हैं। साथ ही पंजाबी क्राइम थ्रिलर मूवी कोहरा अच्छी लगती है। बता दें, योगराज को भले ही हिंदी फिल्मों से कोई लगाव न हो लेकिन वो कई पंजाबी से लेकर बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा बन चुके हैं। वो भाग मिल्खा भाग, विच्छोरा, जट पंजाब दा जैसी कई फिल्में कर चुके हैं। वो हॉलीवुड फिल्म वेस्ट का भी हिस्सा रहे हैं। उन्होंने अब तक लगभग 33 फिल्में की है।
‘काय पोछे…’, अमित शाह की ‘पतंगबाजी’, दूसरे की पतंग काटने के बाद बच्चों की तरह जोर से चिल्लाते हुए उछल पड़े गृहमंत्री, Watch Video
अपनी बायोपिक पर बोले, ऐसा कोई पैदा नहीं हुआ, जो मेरा रोल निभाए
बातचीत के दौरान योगराज सिंह से पूछा गया था कि क्या उन पर फिल्म बननी चाहिए। इस पर उन्होंने जवाब दिया, बिल्कुल बननी चाहिए। जब पूछा गया कि बायोपिक में एक्टर कौन होगा, तो जवाब मिला, अभी तक कोई माइकालाल पैदा नहीं हुआ, करना पड़ेगा।
‘हिंदी’ भाषा पर की थी अभद्र टिप्पणी
बता दें कि योगराज सिंह ने एक इंटरव्यू में हिंदी भाषा पर अभद्र टिप्पणी करते हुए इसे औरतों की भाषा बताया। योगराज सिंह का यह विवादित बोल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद हिंदी कवियों (indi poets) में काफी रोष है। लेखक मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने तो योगराज सिंह को मानसिक रोगी बताते हुए डॉक्टर से इलाज करवाने की सलाह दे डाली थी।
Halala Video: ‘हलाला’ के लिए हैवान बना पति!, बेगम को घसीटते हुए लाकर जबरदस्ती मौलाना की बांहों में सुलाया, महिला छोड़ने की लगाती रही गुहार, वीडियो वायरल
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक