मम्मा मुझे भी Lipstick लगाना है, मम्मा मुझे भी Makeup कर दो, मम्मा मुझे भी लाइनर लगा दो. अक्सर जिनकी छोटी बेटियाँ होती है, वहां ये जरुर सुनने मिलता है. लड़कियों में Makeup के प्रति उत्साह बचपन से ही देखने मिलता है. अपनी बेटी की इतनी छोटी सी ख्वाहिश को पेरेंट्स भी उनका Makeup करके पूरा कर देते हैं.

लेकिन, अगर आप भी अपने बच्चों की इस डिमांड को पूरा करते हैं, तो अभी से आपको सावधान होने की जरूरत है. क्योंकि ये केमिकल युक्त Makeup प्रोडक्ट आपके बच्चों की त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें – शादी के 4 महीने बाद ही इस एक्ट्रेस ने जुड़वां बच्चों को दिया जन्म, फैंस के साथ शेयर किया फोटो, नाम रखा यूनीक …

त्वचा हो जाती है ड्राई

छोटे बच्चों की त्वचा बहुत मुलायम और नाजुक होती है, और उनकी स्किन पर लगा तार Makeup जाने से मुलायम रूखी होने की Problem होती है. जिससे उनको खुजली की समस्या शुरू हो सकती है.

डैमेज हो सकती है स्किन

क्योंकि बच्चों की त्वचा बहुत सेन्सेटीव होती है और उसमें केमिकल वाले प्रोडक्ट इस्तेमाल किया, जाएं तो बच्चों की त्वचा डैमेज होने का डर है. मेकअप से होने वाली समस्याओं में बच्चे की स्किन पर रैशेज, खुजली और जलन जैसी समस्याएं हो सकती है.

इसे भी पढ़ें – IND vs SA 2nd ODI: ईशान-श्रेयस के तूफान में उड़ा अफ्रीका, भारत ने 7 विकेट से दी मात, सीरीज 1-1 से बराबर…

Body में जा सकते हैं टॉक्सिन

बच्चे की जिद पर अगर आप भी उसे लिपस्टिक लगा देती हैं, तो आपको जानना चाहिए कि बच्चों का मेटाबॉलिज्म बड़ों की तुलना में अधिक होता है. इसकी वजह से उनकी अब्सॉर्प्शन पॉवर बड़ों की तुलना में 10% अधिक होती है. केमिकल युक्त लिपस्टिक या कॉस्मेटिक उनकी त्वचा पर तेजी से अब्सॉर्ब होते हैं, जिसकी वजह से उन्हें त्वचा की समस्याएं हो सकती हैं.