Street food आज कल के यूथ को सबसे ज्यादा पसंद आता है. शाम होते ही अपने दोस्तों की टोली के साथ मोमोज, चाइनीज, फास्ट फूड के ठेलों पर पहुंच जाते हैं और बड़े चाव से इन चीज़ों को खाते हैं. कुछ लोगों का तो रोज शाम का नाश्ता एक प्लेट मोमोज fix रहता है, पर क्या आपको पता है इन स्ट्रीट फूड के साथ जो लाल तीखी चटनी, चिली सॉंस दिया जाता है, जिसे आप बड़े स्वाद ले लेकर खाते हैं वो आपके helth के लिए कितना हानिकारक है . आज हम आपको बताएंगे उससे बॉडी को होने वाले नुकसान, ताकि अगली बार आप ये सब खाने से पहले सोच लें.


मुंह के छाले
अधिक मात्रा में चिली सॉस, लाल चटनी खाने से मुंह के छाले हो सकते हैं. कई बार ये छाले इतने ज्यादा बढ़ जाते हैं कि पूरे मुंह में हो जाते हैं और फिर आपको पानी पीने से लेकर खाने तक में भी समस्या हो सकती है, इसलिए आप बाजार में मोमोज, चाइनीस के साथ मिलने वाली लाल, तीखी चटनी खाने से बचें.


पेट में ऐंठन
मोमोज और इसकी लाल चटनी को डायजेस्ट करना आसान नहीं होता है. ऐसे में ज्यादा मात्रा में इसका सेवन करने से आपको पेट में ऐंठन की समस्या हो सकती है. अगर आपको पेट से संबंधित कोई समस्या है तो मोमोज की लाल चटनी का सेवन भूलकर भी न करें.


बढ़ सकता है वजन
चिली सॉस का अधिक मात्रा में सेवन करने से आपका वजन बढ़ सकता है. दरअसल, चिली सॉस में कई तरह के आर्टिफिशियल फ्लेवर का इस्तेमाल किया जाता है, जिसकी वजह से वजन बढ़ेगा और आप मोटापे के शिकार हो जाएंगे.

एसिडिटी की problem
अगर आप रोजाना मोमोज और उसकी लाल चटनी खाते हैं तो आपको एसिडिटी की समस्या हो सकती है. यह चटनी काफी तीखी होती है, जिससे पेट में जलन, एसिडिटी की समस्या होने लगती है. इसके साथ ही अगर आपको गैस और एसिडिटी पहले से रहती है तो आप इस तीखी लाल चटनी का सेवन बिल्कुल न करें.


स्किन संबंधी परेशानियां
लड़कियों के चेहरे पर पिंपल्स, एक्ने का सबसे बड़ा कारण चिली सॉस भी हो सकता है. चिली सॉस को बनाने के लिए सोडियम और शुगर का इस्तेमाल किया जाता है. सोडियम स्किन प्रॉब्लम का कारण बन सकता है.


प्रेग्नेंट औरतों के लिए नुकसानदायक
प्रेगनेंट महिलाओं को चिली सॉस का सेवन नहीं करना चाहिए. चिली सॉस पर कई रिसर्च में ये बात सामने आई है कि प्रेगनेंसी में चिली सॉस का सेवन करने से प्री टर्म डिलीवरी का खतरा बढ़ जाता है. इतना ही नहीं चिली सॉस गर्भ में पलने वाले बच्चे के विकास में भी बाधा डाल सकता है.


फूड पॉइजन
लाल चटनी ज्यादा खाने से आपको फूड पॉइजन की समस्या हो सकती है. जैसे कि बार-बार पेट दर्द होना या फिर उल्टी लगना. हो सकता है कि आप जो चटनी खा रहे हो वह कब की बनी हो या फिर वह साफ भी हो या नहीं, इसलिए अगर आप मोमोज की चटनी का ज्यादा सेवन करते हैं तो आज से ही अपनी इस आदत को बदल दें.


बवासीर की समस्या
आजकल लोग बहुत ज्यादा स्ट्रीट फूड खाते रहते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए सही नहीं होती है. इसके अलावा मोमोज के साथ खाई जाने वाली लाल चटनी भी सेहत को नुकसान पहुंचाती है. अगर आप इस चटनी का सेवन रोज करते हैं तो आपको बवासीर की समस्या हो सकती है. ऐसे में इससे दूरी बनाए रखना बहुत जरूरी है. जिन लोगों को पहले से ही बवासीर है, उन्हें तो इसका सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए, वरना वे किसी दूसरी गंभीर बीमारी की चपेट में आ सकते हैं.

इसे भी पढ़ें – CG NEWS : आबकारी टीम पर हमला करने वाले 4 महिला आरोपी गिरफ्तार

CG BREAKING : चालक की लापरवाही से घाटी में गिरी बस, 15 यात्री घायल, दो गंभीर

CG में सेल्समैन ने रची थी लूट की झूठी कहानी : पुलिस ने आरोपी को चंट घंटों में किया गिरफ्तार, कैश भी जब्त