छींक, गंध और स्वाद नहीं आना, सिरदर्द होना एवं जुकाम तो कोरोना की पहचान हैं ही, कुछ नए लक्षण भी सामने आए हैं. एक अध्ययन में पता चला है कि अगर टीके लेने के बाद भी आपको लगातार छींक आए और रात में पसीने से तरबतर हो जाते हों, तो आप कोरोना संक्रमित हो सकते हैं. ऐसे में आपको तुरंत कोविड-19 की जांच करानी चाहिए.

 ट्रिनिटी कॉलेज, डबलिन के प्रोफेसर ल्यूक ओनील ने एक आयरिश रेडियो स्टेशन को बताया कि रात में पसीना आना भी कोविड संक्रमण का नया लक्षण है. ब्रिटेन में कोरोना संक्रमित लोगों में ओमीक्रोन बीए.5 सब-वेरिएंट ज्यादा मिल रहे हैं. इससे पीड़ित रात में पसीने आने की शिकायत कर रहे हैं.

 बीए.4 व बीए.5 पर टीकों का असर एक चौथाई

नेचरट्रस्टेड सोर्स जर्नल में हाल ही में प्रकाशित एक अध्ययन में बताया गया है कि ओमीक्रोन बीए.4 व बीए.5 सब-वेरिएंट पर टीकों का असर पहले के वेरिएंट के मुकाबले एक चौथाई या उससे भी कम पाया गया है. अमेरिका में संक्रमण के 80मामलों के लिए ये सब-वेरिएंट जिम्मेदार पाए गए हैं.