अनूप दुबे, कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी स्थित पीएम श्री स्कूल में बच्चों की पिटाई करने वाले प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी। इस बीच प्रिंसिपल के खिलाफ स्कूल के महिला टीचर ने गंभीर आरोप लगाए हैं। अतिथि शिक्षिका ने बताया कि प्रिंसिपल उसके साथ गंदी बात करता है और कहता है ‘बहुत मोटी हो रही हो, तुम्हारे पति कैसे पकड़ते होंगे’? यही नहीं, उससे गेट बंद करवाने कहता है। पति को गालियां देता है और कहता है कि मैं तुम्हें बहन की तरह नहीं देखता हूं। महिला ने पुलिस में इस मामले की शिकायत की है।

दरअसल, पीएम श्री गोपालपुर हाई स्कूल की महिला अतिथि शिक्षक ने बताया कि “प्राचार्य यादव ने उन्हें आज सुबह सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में शामिल नहीं होने दिया। यह भी कहा कि बच्चों के विवाद में मुझ पर आरोप लगा रहे हैं कि मेरे शिकायत करवाने पर प्राचार्य से कहा-सुनी हो गई थी।” स्कूल में ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए और दोनों ओर से आरोप प्रत्यारोप शुरू हो गए। 

कल बच्चों की पिटाई करने पर प्रिंसिपल के खिलाफ हुई थी शिकायत

बता दें कि जिस प्रिंसिपल पर महिला शिक्षिका ने आरोप लगाया है, यह वही है जिसके खिलाफ 3 छात्रों ने मारपीट की शिकायत थाने में कराई थी। जिसकी जांच पुलिस कर रही है। ऐसे में स्कूल शिक्षा विभाग और प्रभारी मंत्री (स्कूल शिक्षा मंत्री भी) उदय राव प्रताप सिंह क्या कार्रवाई करेंगे, यह देखने वाली बात है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m