Rajasthan News: जनसम्मान वीडियो कांटेस्ट के जरिए पूरे राजस्थान में सोशल मीडिया के माध्यम से योजनाओं के प्रचार-प्रसार को गति मिल रही है। साथ ही समाज के अन्तिम छोर के व्यक्ति को भी योजनाओं की जानकारी और लाभ मिल रहा है। यह वीडियो दो सोशल मीडिया हैंडल पर #JanSammanJaiRajasthan के साथ शेयर हो रहे है। उचित मापदंडों के आधार पर वीडियो की जांच-परख के बाद पुरस्कार की श्रेणी में रखा जाता है।
27 जुलाई गुरूवार को आयोजित कॉन्टेस्ट के परिणाम रविवार को जारी किए गए, जिसमें जोधपुर की आरती सोनी ने प्रथम पुरस्कार के रूप में एक लाख रूपये जीते।
दूसरे स्थान पर रतनगढ़, चूरू के मनीष शंकोलिया रहे। उन्होंने 50 हजार रूपये की ईनामी राशि प्राप्त की।
इसी प्रकार संगरिया, हनुमानगढ़ की किरणजीत कौर ने 25 हजार की राशि जीत कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इसके अलावा 100 लोगों को एक—एक हजार रूपये के प्रेरणा पुरस्कार भी प्रदान किए गए |
इस नवाचार से प्रदेशवासियों को राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देकर उनका लाभ दिया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि प्रतिदिन के विजेताओं के नाम और परिणाम https://jansamman.rajasthan.gov.in/ पर देखे जा सकते हैं। साथ ही कॉन्टेस्ट में भाग लेने एवं इससे संबंधित सभी जानकारी भी इस लिंक पर उपलब्ध है।
प्रथम पुरस्कार विजेता आरती का वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर जायें- https://youtu.be/VnNcc40Ny7U
द्वितीय पुरस्कार विजेता मनीष का वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर जायें –https://youtu.be/syWynzqJp0c
तृतीय पुरस्कार विजेता किरण का वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर जायें-https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1031259811369639&id=100053921523705&sfnsn=wiwspwa&mibextid=6aamW6
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Kota Suicide: कोटा में फिर एक छात्र ने की आत्महत्या, बीते 8 दिनों में यह तीसरा केस
- Auto Expo 2025 में सबका ध्यान खींचेगी VinFast VF3, इस कार में हैं सिर्फ 3 दरवाजे
- ‘चलो कुंभ चलें’ की धुन के बीच भक्ति का बनाया माहौलः महाराष्ट्र में शो कर इंदौर लौटे कैलाश खेर, पारिवारिक मित्र के यहां बिताए यादगार पल
- CG Naxal Encounter Update: बीजापुर पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में जवानों ने 12 हार्डकोर नक्सली को किया ढेर, बड़ी संख्या में हथियार बरामद…
- लुधियाना में सिलेंडर फटने से धमाका, परिवार के 4 सदस्य गंभीर रूप से घायल