नई दिल्ली। जामिया मिलिया इस्लामिया की आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए) ने सिविल सर्विसेज परीक्षा-2022-2023 की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग के आवेदन आमंत्रित किए हैं. जामिया मिलिया इस्लामिया में यह फ्री कोचिंग अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला उम्मीदवारों के लिए है. गौरतलब है कि जामिया आरसीए से कोचिंग लेने वाले 245 से अधिक छात्र अभी तक सिविल सर्वेंट्स बन चुके हैं. जामिया आरसीए ने सिविल सेवा परीक्षा-2022-2023 की प्रिलिमनरी और मेन परीक्षा की तैयारी के लिए छात्रावास सुविधा के साथ फ्री कोचिंग के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 जून 2022 है.

ये भी पढ़ें: अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के बाद अब पीजी के लिए भी लागू हुआ कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, जुलाई में PG-CUET परीक्षा, 19 मई से 18 जून तक कर सकते हैं आवेदन

अब तक कई विद्यार्थी चुने जा चुके हैं केंद्रीय सेवाओं और सिविल सर्विसेज में

जामिया मिलिया विश्वविद्यालय 2 जुलाई, 2022 को देशभर में 10 केंद्रों दिल्ली, श्रीनगर, जम्मू, हैदराबाद, मुंबई, लखनऊ, गुवाहाटी, पटना, बैंगलुरू और मलप्पुरम (केरल) में उम्मीदवारों के चयन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा. खास बात ये है कि अपनी स्थापना के बाद से आरसीए से कोचिंग प्राप्त 245 से अधिक सिविल सर्वेंट्स और अन्य केंद्रीय सेवाओं में चुने जा चुके हैं. वहीं राज्य सेवाओं में 376 अधिकारियों का चयन हुआ है. इनमें जुनैद अहमद (अखिल भारतीय रैंक-3) और फैज अकील अहमद (अखिल भारतीय रैंक-17) जैसे कई अखिल भारतीय रैंकर शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: ड्रॉप आउट स्टूडेंट्स के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी दे रहा ”शताब्दी मौका”, 60 साल की उम्र को पार कर चुके कई पूर्व छात्र देंगे एग्जाम, 1 मई को यूनिवर्सिटी के पूरे हुए हैं 100 साल

वंचित छात्रों को मुफ्त कोचिंग और प्रशिक्षण

आरसीए 24 घंटे खुलने वाले पुस्तकालय की सुविधा और एक ईको सिस्टम के साथ वंचित छात्रों को मुफ्त कोचिंग और प्रशिक्षण प्रदान करता है, जो सिविल सेवा और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के उम्मीदवारों के लिए देश के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में से एक है. पात्रता, परीक्षा केंद्रों और अन्य विवरणों के बारे में विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. दरअसल जामिया की आरसीए एक ऐसी कोचिंग एकेडमी है, जहां से बीते 10 वर्षों में 245 छात्र सिविल सर्विसेस में चुने गए हैं. साथ ही इस एकेडमी से सिविल सर्विसेस के अलावा 376 अन्य छात्र पीसीएस, बैंक पीओ, आरबीआई जैसे महत्वपूर्ण संस्थानों के लिए भी चुने जा चुके हैं. बड़ी बात यह है छात्रों के लिए यह कोचिंग निःशुल्क हैं. यहां दाखिला प्रवेश परीक्षा के आधार पर दिया जाता है.

ये भी पढ़ें: बेटे-बेटियों को सौंपिए अपनी नौकरी, टाटा स्टील ने कर्मचारियों को दिया ‘जॉब फॉर जॉब’ का ऑफर, नौकरी ट्रांसफर करने वाले कर्मचारी को भी मिलेंगे हर महीने 13 हजार रुपए