रायपुर. यात्रियों को ट्रेन टिकट की लाइन में लगने से बचाने के लिए रेलवे का यह ऐप बहुत ही कारगर है। मोबाइल एप्लिकेशन की मदद से मोबाइल के जरिए ही जनरल (अनारक्षित श्रेणी) टिकट और प्लेटफॉर्म टिकट खरीदा जा सकता है। इस एप की मदद से यात्री 200 किलोमीटर या उससे अधिक की दूरी के सफर के लिए यात्रा तारीख के तीन दिन पहले से अनारक्षित श्रेणी का टिकट खरीद सकते हैं। वहीं यात्रा वाले दिन वो कितनी भी दूरी का अनारक्षित (जनरल) टिकट इस एप की मदद से खरीद सकते हैं।

यात्री अपने स्मार्ट फोन में उपलब्ध प्ले स्टोर से UTS अनारक्षित टिकटिंग एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं. इस एप्लीकेशन में लॉगिन करने के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. यह एप्लीकेशन यात्री किराये के साथ-साथ यात्रा टिकट को बुक करने से पहले यात्रा शुरू करने वाले स्टेशन से गंतव्य स्टेशन के लिए अगले दो से चार घंटे में ट्रेन की उपलब्धता के साथ- साथ ट्रेन की वास्तविक यात्रा स्थिति का विवरण भी प्रदर्शित करता है.

एप्लीकेशन से दो तरह से बुक हो सकता है टिकट

बुक एवं ट्रैवेल (पेपर लेस) :- इस प्रक्रिया के तहत यात्री का टिकट UTS एप्लीकेशन में सेव रहेगा और यात्रा के दौरान इसका प्रिंट लेकर यात्रा करना जरूरी नहीं है. अनारक्षित पेपर लेस टिकट किसी प्रकार से कैंसल नहीं किया जा सकेगा.
बुक एवं ट्रैवेल (पेपर) : इस प्रक्रिया के तहत यात्रा के दौरान इसका प्रिंट लेकर यात्रा करना अनिवार्य है. इस माध्यम से बुक हुए टिकट का प्रिंट यात्रा शुरू करने वाले स्टेशन के बुकिंग काउंटर, ATVM & CoTVM से लेना होगा. इस तरह के टिकटों का निरस्तीकरण रेलवे टिकट काउंटर पर होगा. इन दोनों ही माध्यमों से यात्री अपना टिकट बुक कर सकते हैं.