Sports News. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का शेड्यूल जारी कर दिया है. महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले संस्करण की समाप्ति के बाद 31 मार्च से इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. पहला मैच गत चैंपियन गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. टूर्नामेंट के प्रसारण को लेकर क्रिकेट प्रशंसकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. IPL-16 का डिजिटल प्रसारण जियो सिनेमा (jio cinema) पर बिलकुल फ्री होगा. जियो सिनेमा (jio cinema) ने शुक्रवार को साफ कर दिया है कि क्रिकेट प्रंशसक IPL के सभी मैच जियो सिनेमा के ऐप पर बिना किसी शुल्क के देख सकेंगे.
बता दें कि IPL के मैच प्रसारण का डिजिटल अधिकार वॉयकॉम 18 के पास है जबकि टीवी प्रसारण का राइट्स अब भी स्टार स्पोर्ट्स के पास ही हैं. jio cinema ने कुछ दिन पहले ही साफ किया था कि इस लुभावनी टूर्नामेंट के मैचों का प्रसारण 4K क्वॉलिटी में किया जाएगा. ऐसा पहली बार होगा जब IPL 2023 के मैच 4K में प्रसारित होंगे. प्रशंसकों को इस बार डिजिटल प्रसारण के दौरान लाइव मैच देखने का अलग ही अनुभव होने वाला है.
प्रसारणकर्ताओं ने यह भी सुनिश्चित किया है कि दर्शकों को लाइव मैच के दौरान सभी एंगल से बेस्ट व्यू देखने को मिले. इसके लिए प्रशंसकों के पास अपने हिसाब से कैमरा एंगल चुनने का विकल्प भी होगा. वॉयकॉम18 (viacom18) के पास ही डब्ल्यूपीएल के डिजिटल प्रसारण अधिकार भी हैं. इस लीग के पहले सत्र के सभी मैचों का डिजिटल प्रसारण भी जियो सिनेमा पर ही होगा.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक