दौसा जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय खेडली में सत्र 2023 के लिए कक्षा 6 में एडमिशन के लिए 29 अप्रैल 2023 को होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं. अगर आप भी अपने बच्चे का Addmission करवाना चाहते हैं, तो जल्द से जल्द फॉर्म डालें, क्योंकि फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2023 तक सुनिश्चित की गई है.

कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 1 जनवरी 2023 से शुरू हो चुकी है. 31 जनवरी 2023 तक निः शुल्क ऑनलाइन नवोदय विद्यालय समिति प्रवेश परीक्षा पोर्टल लिंक और समिति की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं. Read More – Today Recipe : खिचड़ी में Try करें कुछ नया, बनाएं पौष्टिकता से भरपूर हरियाली खिचड़ी …

आवेदन करने का नियम

नवोदय विद्यालय के चयन के लिए प्रवेश परीक्षा 29 अप्रैल 2023 (शनिवार) को आयोजित की जाएगी. प्रवेश परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले विद्यार्थी का जन्म 1 मई 2011 से 30 अप्रैल 2013 के बीच का होना चाहिए. जबकि शैक्षणिक सत्र 2022-23 में कक्षा 5 में सरकारी या मान्यता प्राप्त स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थी उसी जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. Read More – आज भी याद आते हैं Papa, Ranbir Kapoor ने मोबाइल के वॉल पेपर पर लगाई Rishi Kapoor की Photo …

यही नहीं, कक्षा 6 में प्रवेश के लिए 75 फीसदी सीटें ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए आरक्षित हैं. साथ ही एक तिहाई स्थान बालिकाओं के लिए आरक्षित हैं. इसके अलावा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति और दिव्यांगो के लिए भारत सरकार के नियमानुसार आरक्षण की व्यवस्था है.