दिल्लीवासियों के लिए एक अच्छी खबर है. अब वे अपने राज्य में क्रूज पर सैर करने का आनंद ले सकेंगे. इस वर्ष दिल्ली में क्रूज (Cruise)सेवा की शुरुआत की जाएगी, जिसका मुख्य उद्देश्य यमुना नदी(Yamuna River) को पुनर्जीवित करना और राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देना है. यह सेवा नवंबर में यमुना नदी में शुरू होगी.
यमुना नदी पर क्रूज सेवा सोनिया विहार से जगतपुर (शनि मंदिर) तक संचालित होगी. इस क्रूज प्रोजेक्ट के लिए दिल्ली में पांच एजेंसियों ने समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए हैं. इनमें इनलैंड वॉटरवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IWAI), दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA), दिल्ली जल बोर्ड (DJB), दिल्ली पर्यटन और परिवहन विकास निगम (डीटीटीडीसी) तथा सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग शामिल हैं.
कपिल मिश्रा ने क्या कहा?
डीडीए द्वारा जेट्टी के निर्माण के लिए आवश्यक भूमि उपलब्ध कराई जाएगी, जबकि सिंचाई विभाग नेविगेशनल सहायता प्रदान करेगा. इसके साथ ही, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी. राज्य के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने बताया कि राज्य क्रूज सेवा के लिए पूरी तरह से तैयार है और काम आवंटित किया जा चुका है. जेट्टी का निर्माण जारी है, और नवंबर में क्रूज सेवा शुरू होने की उम्मीद जताई गई है.
टिकटों की कीमत पर अभी फैसला नहीं
दिल्लीवासियों के लिए एक नई सुविधा शुरू होने जा रही है, जिसके तहत वे सोनिया विहार से जगतपुर तक क्रूज में यात्रा कर सकेंगे. एक अधिकारी ने जानकारी दी कि प्रारंभ में यमुना नदी में दो क्रूज चलाने की योजना है. हालांकि, टिकटों की कीमतों पर अभी निर्णय नहीं लिया गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि सर्दियों में इस सेवा को लोगों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी, जबकि गर्मियों में भी क्रूज सेवा जारी रहेगी. मानसून के दौरान इसे रोकने की योजना है.
भारत की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता जून में 420% बढ़ी, सौर ऊर्जा अब कोयले से सस्ती
क्रूज में होंगी ये सुविधाएं
क्रूज में कई सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिनमें बायो-टॉयलेट (जीरो डिस्चार्ज), अनाउंसमेंट सिस्टम और सुरक्षा जैकेट्स शामिल हैं. यात्रियों, क्रू और नदी के उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा का दायित्व ऑपरेटर पर होगा, जिसे सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी. एयर कंडीशनिंग वाली बोट्स या तो लीज पर होंगी या फिर उनकी उम्र दो साल से अधिक नहीं होगी. इसके अलावा, क्रूज के लिए प्रतिदिन कम से कम चार ट्रिप का संचालन अनिवार्य होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक