कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि पहलगाम आतंकी हमले की जितनी निंदा की जाए कम है। राहुल गांधी ने कहा कि हम सभी पहलगाम हमले के लिए पाकिस्तान की निंदा करते हैं। ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान लोकसभा में बोलते हुए, विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “जिस क्षण ऑपरेशन सिंदूर शुरू हुआ, वास्तव में, इसके शुरू होने से पहले, विपक्ष ने, सभी दलों ने, यह प्रतिबद्धता जताई थी कि हम सेनाओं और भारत की निर्वाचित सरकार के साथ चट्टान की तरह खड़े रहेंगे।
‘अपना मेंटल बैलेंस खोकर…’, राज्यसभा में खड़गे के लिए बोले नड्डा, भड़का विपक्ष, मांगनी पड़ी माफी ; कमेंट रिकॉर्ड से हटाया गया
राहुल गांधी ने कहा कि सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के तुरंत बाद पाकिस्तान को बताया कि हम संघर्ष को आगे नहीं बढ़ाना चाहते, एक तरह से सरकार ने कह दिया कि हमारे पास राजनीतिक इच्छाशक्ति नहीं है। राहुल गांधी ने कहा- “सरकार ने पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर हमला नहीं करने का आदेश देने की गलती की, हमारे पायलटों के हाथ बांध दिए गए।”
उन्होंने कहा- राजनैतिक काम करते हुए हम पूरे देश में जाते हैं। लोगो से मिलते हैं दुख में सुख में। जब भी मैं सेना के किसी शख्स के घर जाता हूं जैसे ही हाथ मिलाता हूं तो पता लग जाता है कि हिंदुस्तान की फौज में है। इसको कहीं भी भेज दो ये देश के लिए लड़ने-मरने के लिए तैयार हैं।
Parliament Monsoon Session : ‘गालियों का हिसाब है, ट्रंप के दावों का नहीं, कांग्रेस की विरासत पर ये सरकार और कितने दिन चलेगी ?’- राज्यसभा में बोले मल्लिकार्जुन खड़गे
राहुल गांधी ने कहा- “…दो शब्द हैं- ‘राजनीतिक इच्छाशक्ति’ और ‘ऑपरेशन की स्वतंत्रता’। यदि आप भारतीय सशस्त्र बलों का उपयोग करना चाहते हैं, तो आपके पास 100% राजनीतिक इच्छाशक्ति और ऑपरेशन की पूर्ण स्वतंत्रता होनी चाहिए। कल, राजनाथ सिंह ने 1971 और सिंदूर की तुलना की। मैं उन्हें याद दिलाना चाहूंगा कि 1971 में राजनीतिक इच्छाशक्ति थी। सातवां बेड़ा हिंद महासागर के रास्ते भारत आ रहा था। तत्कालीन पीएम ने कहा कि हमें बांग्लादेश के साथ जो करना है, करना होगा, जहां भी आना है आओ… इंदिरा गांधी ने जनरल मानेकशॉ से कहा कि 6 महीने, 1 साल, जितना भी समय आपको चाहिए, ले लीजिए क्योंकि आपके पास कार्रवाई की, युद्धाभ्यास की स्वतंत्रता होनी चाहिए। 1 लाख पाकिस्तानी सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया और एक नया देश बना।”
Parliament Session: ‘हमला कैसे हुआ नहीं बताया…’, संसद में प्रियंका गांधी ने सरकार पर बोला हमला, मारे गए पर्यटकों को बताया भारतीय तो बीजेपी सांसदों ने लगाए ‘हिंदू-हिंदू’ के नारे
पीएम मोदी में दम है तो संसद में बोले की ट्रंप झूठ बोल रहा है
राहुल गांधी ने सरकार और पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि, अगर पीएम मोदी में दम है तो वो संसद में शाम को आकर बोले की ट्रंप झूठ बोल रहा है। लोकसभा में मंगलवार दोपहर से ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा जारी है। लोकसभा के नेता विपक्ष कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा- पहलगाम में लोगों की निर्दयता के साथ हत्याएं की गईं।
राहुल ने कहा, ‘मैं कहता हूं आपने 35 मिनट में ही पाकिस्तान के सामने सरेंडर कर दिया। यह बता दिया कि आपके पास लड़ने की इच्छाशक्ति नहीं है। सरकार ने पायलट्स के हाथ-पांव बांध दिए।
राहुल ने कहा कि अगर पीएम में इंदिरा गांधी की तरह 50 प्रतिशत भी दम है तो कहें कि ट्रम्प ने भारत-पाकिस्तान में सीजफायर नहीं कराया। ऑपरेशन सिंदूर में भारत के एक भी फाइटर जेट नहीं गिरा है।
‘मैं दुनिया को मनाने में लगा हूं, मेरा घर मुझसे रूठा जा रहा’, BJP पर अखिलेश यादव का तंज, बोले- अगर पाकिस्तान से खतरा तो चीन राक्षस है
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक