दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना ने मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक चिट्ठी लिखकर राजधानी की बिगड़ती हवा की क्वालिटी के लिए उनकी सरकार को जिम्मेदार ठहराया. 15 पेज की चिट्ठी में LG सक्सेना ने कहा कि आप और आपकी सरकार की 11 साल की लापरवाही और आपराधिक निष्क्रियता राजधानी में इमरजेंसी जैसी हवा की स्थिति के लिए जिम्मेदार है. हालांकि, दिल्ली में अभी बीजेपी की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का शासन है. दिल्ली के LG का पूर्व मुख्यमंत्री को लिखा गया यह पत्र राजधानी में लगातार और गंभीर वायु प्रदूषण संकट के बैकग्राउंड में आया है.

lg letter

’15-20 दिन ही मीडिया इसे उठाएगी’

उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पत्र में नवंबर 2022 का जिक्र करते हुए लिखा कि जब आप मुख्यमंत्री थे और मैं आपसे पॉल्यूशन पर बात करता था, तो आप कहते थे कि सर, ये हर साल होता है. 15-20 दिन ही मीडिया इसे उठाती, एक्टिविस्ट/ कोर्ट इसको मुद्दा बनाते हैं और फिर सब इसे भूल जाते हैं. आप भी इस पर ध्यान मत दीजिए.

एलजी ने लिखा कि 8 फरवरी के जनादेश के बाद मुझ मुझे अपेक्षा थी कि, आप तथा आपकी पार्टी आत्मचिंतन करेगी और अपने में बदलाव लाएगी. परन्तु बड़े अफसोस के साथ मुझे ये कहना पड़ रहा है कि, दिल्ली की हार से, न तो आपने कोई सबक सीखा, और न ही आप में, अथवा आपके हारे हुए सहयोगियों में कोई सकारात्मक बदलाव आया. उन्होंने आगे कहा कि आज भी आपकी राजनीति, सिर्फ और सिर्फ नकारात्मकता और तथ्यहीन दुष्प्रचार पर आधारित है.

दिल्ली सरकार का किया समर्थन

एलजी ने आगे लिखाकि अभी कुछ दिन पहले तक तो सिर्फ आपके सहयोगी ही, आपकी शह पर अनर्गल बयान बाजी कर रहे थे, परन्तु अभी कुछ दिनों से, दिल्ली में वायु प्रदुषण के मुद्दे पर आप भी, पहले ही की तरह खुलकर, अपनी चिर-परिचित दोमुंही राजनीति करने लगे हैं. एलजी सक्सेना ने लिखा कि मात्र 10 महीने पुरानी एक सरकार, जो आपके विपरीत, सड़कों पर आपके द्वारा दी गई विरासत को सुधारने का काम कर रही है, उसे आप और आपके सहयोगी निरंतर हतोत्साहित कर रहे हैं.

‘छोटी राजनीति के लिए नई सरकार को बाधित’

उपराज्यपाल ने लिखा कि वे पिछले साढ़े तीन वर्षों से दिल्ली के शासन को करीब से देख रहे हैं और उनके अनुसार केजरीवाल केवल छोटे राजनीतिक लाभ के लिए 10 महीने की नई सरकार को बेवजह बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि मौजूदा सरकार पिछली गलतियों को सुधारने में जुटी है.

मुलाकात से इनकार और फोन ब्लॉक करने का आरोप

एलजी सक्सेना ने यह भी कहा कि वे ये सारी बातें व्यक्तिगत रूप से या फोन पर कह सकते थे, लेकिन चुनाव में हार के बाद केजरीवाल ने उनसे मुलाकात नहीं की और उनका नंबर तक ब्लॉक कर दिया. एक अन्य शेर का उल्लेख करते हुए उन्होंने लिखा, “मिलना-जुलना जहां जरूरी हो, मिलने-जुलने का हौसला रखना.”

आप सरकार के समय भी खराब AQI

AAP सुप्रीमो केजरीवाल ने भी अपने कार्यकाल के दौरान इसी तरह के खतरनाक एयर-क्वालिटी लेवल का सामना किया था. उन्होंने BJP के चुनावी घोषणापत्र की तरह शहर में प्रदूषण को कम करने के लिए आक्रामक कदम उठाने का वादा किया था. इस साल फरवरी में, आम आदमी पार्टी को एक बड़ा झटका लगा, जब वह BJP से चुनाव हार गई. इससे भगवा पार्टी के लिए 26 साल बाद दिल्ली में सत्ता में लौटने का रास्ता साफ हो गया. दिल्ली में हार के बाद अब AAP सिर्फ मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब में सरकार चला रही है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m