कमल वर्मा, ग्वालियर। मां बाप बच्चों के लालन पोषण में जमीन आसमान एक कर देतें हैं, वहीं जब बच्चों की बारी आती है उनकी सेवा करने की तो वो मुंह मोड़ लेते हैं। एमपी के ग्वालियर से शर्मशार करने वाली मामला सामने आया है। जहां दो बेटों ने अपनी ही 88 साल की वृद्ध मां का गला घोट कर मौत के घाट उतार दिया। दोनों ही बेटे अपनी मां को अपने साथ रखना नहीं चाहते थे, उनकी सेवा करना नहीं चाहते थे। इसलिए दोनों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया।

फिर सामने आई स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही: नसबंदी शिविर में ऑपरेशन के बाद महिलाओं को जमीन पर लिटाया, बेड के बजाय दिए टेंट के गद्दे

दरअसल, ग्वालियर थाना क्षेत्र के राय कॉलोनी में रहने वाली 88 साल की वृद्ध महिला कमला कोष्ठा अपने दो बेटों डालचंद कोष्ठा और पप्पू उर्फ प्रेमनारायण कोष्ठा के साथ रहे रही थी। तभी 9 दिसंबर को उसकी अचानक मौत हो गई। जिसके बाद दोनों बेटे अपनी मां की नेचुरल मौत बता कर उसका अंतिम संस्कार करने के लिए जा रहे थे। लेकिन पड़ोसियों को कुछ शंका हुई, तो पड़ोसी ने पुलिस को सूचना दी।

गुरुकुल स्कूल के छात्रों में विवाद: एक छात्र के घर पर फेंके बम, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद, दो आरोपी गिरफ्तार

जिसके बाद पुलिस अंतिम संस्कार होने से पहले ही मौके पर पहुंची गई और मर्ग कायम कर शव को अपनी निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है। जिसके बाद पुलिस ने दोनों बेटों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की तो पता चला कि दोनों ही बेटे अपनी वृद्ध मां को अपने साथ रखना नहीं चाहते थे। उनकी सेवा करना नहीं चाहते थे और इसी बात को लेकर पहले भी कई बार विवाद हो चुका है। इसलिए दोनों भाइयों ने पहले शराब पी और शराब के नशे में मां की गला घोटकर हत्या कर घटना को अंजाम दिया है। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपी बेटे डालचंद कोष्ठा और पप्पू उर्फ प्रेमनारायण कोष्ठा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m