बीडी शर्मा, दमोह। हर साल की भांति इस साल भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। योग दिवस के मौके पर हर जगह योग को लेकर लोगों में उत्साह देखने मिल रहा है। इसमें बच्चे भी जोरों शोरों से हिस्सा ले रहे हैं। इसी कड़ी में दमोह के भाई बहन का पानी में योग करने का हुनर देख हर कोई हैरान है।

नेपा कागज मिल में अनियमितता की सांसद ने की थी शिकायत: अधिकारियों पर कार्रवाई करने के लिए संबंधित विभाग से की थी मांग, CBI जांच की मांग तेज

आज विश्व योग दिवस मनाया जा रहा है। जैसे जैसे वक्त बदल रहा है वैसे वैसे जिंदगी जीने का तरीका भी बदलते जा रहा है। योग के साथ-साथ अब जल योग भी योग में शामिल हो गया है। इसी बीच दमोह के इन भाई बहन का योग देख आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल, ये भाई बहन स्विमिंग के महारथी तो हैं ही साथ में जल योग की विशेष साधना में भी परांगत होते जा रहे हैं।

दिल दहला देने वाली वारदात: कंपनी मैनेजर को भटठ्ठे में फेंककर जिंदा जलाया, जलकर राख हुई बॉडी

बिना हाथ पैर चलाए पानी में तैरकर जलयोग करने की कला लोगों को अचरज में डालती है। विश्व योग दिवस पर बच्चे संकल्पित हैं कि हम जलयोग के विश्व रिकॉर्ड को टारगेट कर रोज प्रैक्टिस में लगे हुए हैं और जल्द ही विश्व रिकॉर्ड तोड़ने का जज्बा इनके बाल मन ने सजोया हुआ है। श्रेय तिवारी की उम्र महज दस साल है और श्रुति तिवारी की उम्र आठ साल, ये दोनो पढ़ाई के बाद बचने वाले समय को स्विमिंग पूल में देते हैं और योग और व्यायाम के जरिए निरोग रहने का संदेश देते हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m