सर्दियों में चने की पत्तियों का सेवन सेहत के लिए लाभकारी साबित होता है. चने की कोमल-मुलायम और छोटी पत्तियों का सेवन साग के तौर पर किया जाता है. इन पत्तियों में विभिन्न प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं, जिनमें प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, डाइटरी फाइबरके अलावा आयरन और कैल्शियम प्रमुख हैं. यह डाइजेशन बूस्ट करता है जिससे कॉन्स्टिपेशन की समस्या से राहत मिल सकती है. फाइबर से भरपूर चने का साग खाने से वेट लॉस में भी मदद हो सकती है. चने का साग खाने से इन सब पोषक तत्वों का फायदा शरीर को प्राप्त हो सकता है. Read More – ऑलिव कलर के स्विमसूट में Monalisa ने शेयर किया Photo, 41 की उम्र में दिखाई दिलकश अदाएं …

सात फायदे कमजोरी दूर करेंगे

चने की दाल है डायबिटिक्स के लिए सुपरफूड, शुगर लेवल कम करने के साथ-साथ होते हैं ये 7 फायदे करेंगे. कमजोरी दूर करने के लिए यह फायदेमंद है. चने के साग सेहत के लिए लाभ है. इससे ब्लड शुगर लेवल रहता है कंट्रो. डायबिटीज के मरीजों के लिए चने का साग खाना लाभकारी माना जाता है क्योंकि, इसमें मौजूद डाइटरी फाइबर और प्रोटीन पाचन शक्ति बढ़ाने, मेटाबॉलिम बूस्ट करने और क्रेविंग्स कंट्रोल करने में मदद करता है. जिससे ब्लड शुगर लेवल को मैनेजकरने में भी सहायता हो सकती है. Read More – India vs Australia T20 Match : पहले मैच के दौरान JioCinema ऐप हुआ डाउन, यूजर्स होते रहे परेशान …

रोग-प्रतिरोधक शक्ति बढ़ती है

बार-बार सर्दी-जुकाम और खांसी जैसी समस्याएं इस मौसम में अधिक होती है. कमजोर इम्यूनिटी में वायरल बीमारियों के साथ-साथ संक्रमण की चपेट में आने का खतरा भी काफी अधिक होता है. ऐसे में चने का साग जैसी मौसमी सब्जियों के सेवन से लाभ होता है. इनमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और पोषक तत्व इम्यूनिटी बढ़ाते हैं जिससे शरीर की रोगों से लडऩे की क्षमता बढ़ती है.